छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल मारेंगे बाजी या खिलेगा कमल; क्या कहता है जनता का मूड?
Sharing Is Caring:

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में किसका पलड़ा भारी है इसको लेकर एक ताजा ओपीनियन पोल सामने आया है। IANS-Polstrat के Opinion Poll सर्वे के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में एकबार फिर कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है।

यह सर्वे 1 सितंबर से 13 सितंबर के बीच में कराया गया है। दावा है कि यह 3,672 सैंपल साइज का सर्वे है। सर्वे के अनुसार, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 62 सीटें मिल सकती हैं। आंकड़े दिखाते हैं कि भूपेश बघेल सरकार के खिलाफ कोई उलटफेर वाली एंटी इनकंबेंसी नहीं है।

आईएएनएस-पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल के अनुसार, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 62 सीटें मिलने का अनुमान है। यह सर्वे बताता है कि छत्तीसगढ़ में एकबार फिर भूपेश बघेल के हाथ में सत्ता आएगी। मौजूदा वक्त में 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस के पास 68 सीटें हैं। हालांकि भाजपा के मत प्रतिशत में भी इजाफा होने के संकेत हैं। बीजेपी को इस विधानसभा चुनाव में 27 सीटें मिलने का अनुमान है।

सर्वे में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल को 60 फीसदी की मजबूत रेटिंग मिली है। सूबे की आवाम ने बघेल को सबसे लोकप्रिय सीएम उम्मीदवार के रूप में समर्थन दिया है। सर्वेक्षण में 50 फीसदी उत्तरदाताओं ने बघेल के प्रदर्शन को एक सीएम के रूप में बेहतर बताया है। इस मामले में भाजपा के रमन सिंह काफी पीछे नजर आ रहे हैं। रमन सिंह के पक्ष में महज 34 फीसदी लोग हैं। यदि वोट शेयर की बात करें तो भाजपा को 38 फीसदी जबकि कांग्रेस को 44 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है।

यदि एमपी की बात करें तो विधानसभा चुनावों में भाजपा का पलड़ा भारी नजर आता है। हालांकि, कांग्रेस और भाजपा में कांटे की लड़ाई देखी जाएगी। आईएएनएस-पोलस्ट्रैट के ओपिनियन पोल के अनुसार, मध्य प्रदेश में भाजपा को 116 से 124 सीटें जबकि कांग्रेस को 100 से 108 सीटें मिल सकती हैं। वोट शेयर की बात करें तो एमपी में भाजपा को 42 फीसदी जबकि कांग्रेस को 40 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। राजस्थान की बात करें तो बघेल की तरह ही अशोक गहलोत की स्थिति मजबूत नजर आ रही है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *