देश में हो रहे चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद किसी सरकार बनेगी? रिजल्ट से पहले ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा दावा कर दिया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में चार राज्यों में सुशासन का कमल खिल रहा है।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बयान को लेकर कहा कि इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। झांसी पहुंचे डिप्टी सीएम ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा की लहर चल रही है। पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान कांग्रेस से भाजपा छीन रही है।
मध्य प्रदेश में बीजेपी की लगातार सरकार चली आ रही है। इस बार भी चुनाव जीत रहे हैं। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल चल रहा है। फाइनल 2024 के लोकसभा की तैयारी भाजपा ने यूपी विधानसभा चुनाव जीत के साथ शुरू कर दी है। मौर्य ने कहा कि जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है। पार्टी की आंधी चल रही है। तीसरी बार पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा की जीत होगी। विरोधी दलों को लेकर कहा कि भाजपा अकेले दम पर 2014 से विरोधी दल कांग्रेस, सपा-बसपा से लड़ रही है।