चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड सी.एम.एस. में शुरू
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 30 नवम्बर: सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय गणित ओलम्पियाड ‘मैथलेटिक्स-2023’ का भव्य उद्घाटन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे डा. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रो व शिक्षकों के सम्मान में शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। चार दिवसीय ‘मैथलेटिक्स-2023’ का आयोजन 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर 2023 तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश एवं देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 500 छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं।

            उद्घाटन समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि प्रो. जय प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि विभिन्न देशों के बाल गणितज्ञों को एक मंच पर एकत्रित करने का सी.एम.एस. का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस अवसर पर कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य भावी पीढ़ी को मात्र एक कुशल गणितज्ञ बनाना ही नहीं है अपितु इसके माध्यम से भावी पीढ़ी को अच्छे बुरे की पहचान करने वाला एक संवेदनशील विश्व नागरिक बनाना है। ‘मैथलेटिक्स-2023’ की संयोजिका एवं सी.एम.एस. राजाजीपुरम (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा चेकर ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों समेत देश-विदेश से पधारे छात्रों व शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया।मैथलेटिक्स-2023 की प्रतियोगिताएं कल 1 दिसम्बर को प्रातः 10.00 बजे से प्रारम्भ होंगी। कल, 1 दिसम्बर को आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में कॉन्फैबुलर्स (वाद-विवाद), नम्बर निंजा (गणित खेल) एवं मैथेमेटिकम लि मोडेल (माडल मेकिंग) आदि प्रमुख हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *