घर बड़ी मुश्किल से बनता है, बुलडोजर एक्शन के खिलाफ खुलकर उतरे बीजेपी सांसद
Sharing Is Caring:

देवरिया में जमीन विवाद में छह लोगों की हत्या के बाद से एक पक्ष के घर पर बुलडोजर चलने की चर्चा गर्म है। प्रशासन ने वारदात में मारे गए प्रेमचंद यादव के मकान की पैमाइश भी कराई है। इसे लेकर गोंडा से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया है।

बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि घर बड़ी मुश्किल से बनता है। मैं हमेशा से बुलडोजर वाली राजनीति का विरोधी रहा हूं। बृजभूषण शरण सिंह ने घटना की सीबीआई जांच की मांग को भी गैरजरूरी बताया। कहा कि यह मामला बिल्कुल खुला हुआ है। पूरी घटना प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है।

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बुधवार को बस्ती के दौरे पर आए थे। यहां मीडिया से बात करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हमारे पूर्वांचल की यह अब तक की सबसे बड़ी घटना है। इतनी जघन्य घटना कहीं न कहीं प्रशासन की लापरवाही का नतीजा और दुखद है। कहा कि दाखिल खारिज को लेकर जो लेटलतीफी का जो प्रकरण चल रहा है, उसके कारण विवाद बढ़ रहे हैं। दाखिल खारिज कराने के लिए भी दो से चार साल का समय लग जा रहा है।

सपा की तरफ से सीबीआई जांच की मांग के सवाल पर कहा कि सरकार विचार करेगी। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें किसी जांच की जरूरत है। यह केस बिल्कुल खुला हुआ है। पहला मर्डर यादव का हुआ है, उसके बाद पांच मर्डर पंडित जी लोगों का हुआ है। सीबीआई की जांच का मतलब केस को लटकाना होता है। सीबीआई की जांच ऐसे केस में होती है जिसमें कुछ संदेह हो, यह तो खुला केस है। इस केस के लिए पुलिस की जांच सक्षम है। कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए या हम बड़े नेता हैं तो हम बड़ी बात कर रहे हैं, ऐसी मानसिकता में भी सीबीआई की जांच की मांग की जाती है।

वारदात में मारे गए एक पक्ष के प्रेमचंद यादव के मकान की पैमाइश और उसे अवैध बताने की खबरों के बाद बुलडोजर चलने की चर्चा पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं तो हमेशा से इस राजनीति का विरोधी रहा हूं। घर बहुत मुश्किल से बनता है। इस तरह से किसी का घर गिराना ठीक नहीं होता है। बृजभूषण के बुलडोजर एक्शन का विरोध करने पर चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। यूपी की योगी सरकार के दोबारा सत्ता में आने का बड़ा कारण बुलडोजर एक्शन को ही माना जाता रहा है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *