गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे के लिए जम्मू पहुंचे, हवाई अड्डे पर किया गया स्वागत
Sharing Is Caring:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर सोमवार शाम को जम्मू पहुंच गए हैं। हवाई अड्डे पर पहुंचने के दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत अन्य भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद वह सीधे राजभवन पहुंचे।

चार अक्तूबर को मां वैष्णो के दरबार में माथा टेकने के बाद शाह राजोरी बस स्टैंड में जनसभा को संबोधित करेंगे। राजोरी में पहाड़ियों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की भी घोषणा हो सकती है। वहां से लौटकर जम्मू के कन्वेंशन सेंटर में चुनिंदा भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे।

शाम को ही वे श्रीनगर चले जाएंगे। पांच अक्तूबर को वे बारामुला स्पोर्ट्स स्टेडियम में रैली को संबोधित करेंगे। श्रीनगर में ही वे प्रधानमंत्री विकास पैकेज के कामों की उच्च स्तरीय बैठक में प्रगति जानेंगे।

इसके साथ ही कानून-व्यवस्था तथा आतंकी घटनाओं की समीक्षा करेंगे। बैठक में उप राज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे। शाह के साथ गृह मंत्रालय व विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी होंगे। दौरे के दौरान जम्मू व कश्मीर में कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ तथा शिलान्यास प्रस्तावित है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version