गहलोत बोले- लाल डायरी कुछ है ही नहीं: लाल सिलेंडर 1150 रुपए का करके असली लूट तो आपने मचा रखी है
Sharing Is Caring:

प्रदेश में लाल डायरी पर सियासी विवाद तेज हो गया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सीकर में लाल डायरी को लेकर गहलोत सरकार पर हमला किया. पीएम के हमले के बाद सीएम अशोक गहलोत ने पहली बार लाल डायरी के मुद्दे पर बयान दिया.

गहलोत ने लाल डायरी को कपोल कल्पित ठहराते हुए पीएम और बीजेपी पर पलटवार किया. गहलोत ने कहा- लाल डायरी कुछ है ही नहीं, कपोल कल्पित है.

दरअसल, सीएम हाउस में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान सीएम ने कहा- मैंने सुना है प्रधानमंत्री ने सीकर में अभी लाल डायरी पर भाषण दिया है. अब बताइए, प्रधानमंत्री पद की बहुत बड़ी गरिमा है. उनके पास इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई है, जिसका जमकर दुरुपयोग रहा है. क्या वो जानकारी नहीं ले सकते.

जानबूझकर जो डायरी का हौव्वा खड़ा किया गया. हमारे मंत्रिमंडल में साथ थे, उन्हें मोहरा बनाया गया और असेंबली में 50-60 डायरियां लहराई गईं. कल (बुधवार को) मैंने सुना संसद में भी डायरियां लहराई गईं थी. तो क्या मोदी जी और उनकी पार्टी इतनी घबरा गई है कि अब बौखला कर अंट-संट आरोप लगा रहे हैं. और फिर प्रधानमंत्री लाल डायरी लेकर आ गए.

असली लूट तो आपने लाल सिलेंडर को 1150 रुपए का करके मचा रखी है
पीएम मोदी के कांग्रेस सरकार पर लूट मचाने के बयान पर पलटवार करते हुए गहलोत ने कहा- असली लूट तो आपने लाल सिलेंडर को 1150 रुपए का करके मचा रखी है. सिलेंडर का रंग लाल है. वो डायरी का रंग लाल बता रहे हैं, असली लूट तो यह है आपके सामने.

मैंने सुना है लाल टमाटर 150 रुपए किलो हो रखा है, यह लूट उन्होंने मचा रखी है, वह लाल टमाटर है. प्रधानमंत्री को लाल डायरी पर बात करने की जगह असलियत पर बात करनी चाहिए. वह डायरी है ही नहीं, कपोल कल्पित डायरी है. उसको लेकर राजनीति हो रही है, उसकी बजाय वे असलियत पर आएं. लाल टमाटर लाल है. महंगाई की मार से आमदनी खत्म हो रही है, इससे लोगों का चेहरा लाल हो गया है.

चुनावों में बीजेपी को लाल झंडी दिखा देगी जनता
गहलोत ने कहा- पीएम को महंगाई से राहत पर बात करनी चाहिए, वह नहीं कर रहे हैं. हम लोगों को महंगाई से राहत दिला रहे हैं. चुनाव आ रहे हैं, इसलिए भाजपा को आज जनता सीकर में तो सिग्नल दे चुकी है.

जनता समझ गई है. आने वाले वक्त में लाल झंडी दिखा दी जाएगी. लाल डायरी की बात करके सरकार के खिलाफ षड्यंत्र किया गया है. असेंबली में जिस तरह का व्यवहार किया गया, उसका पूरा प्रदेश गवाह है.

राज्यों को पैसा देकर केंद्र सरकार एहसान नहीं करती
गहलोत ने राज्यों को दिए गए ग्रांट के पैसे गिनाने के पीएम मोदी के बयान पर पलटवार किया. गहलोत ने कहा- प्रधानमंत्री छठी बार राजस्थान की राजनीतिक यात्रा पर आए.

केंद्र सरकार राज्यों को पैसा देती है तो राज्यों को एहसान नहीं करती है. हम सोशल सिक्योरिटी की योजनाएं चलाकर जनता को राहत दे रहे हैं, यह भी एहसान नहीं है. लोकतंत्र में सरकारों का यह फर्ज है कि वह लोगों की मदद करे. हमारी स्कीम्स को रेवड़ियां बताकर बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *