खड़गे के आवास पर विपक्ष का मंथन, राहुल और सोनिया गांधी की मौजूदगी में हुआ यह फैसला
Sharing Is Caring:

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर सोमवार देर शाम कई विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक हुई। इसमें राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई।

इसके अलावा मीटिंग में यह भी तय किया गया कि काले कपड़ों में विपक्षी दलों का विरोध कल भी जारी रहेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

वेणुगोपाल ने कही यह बात
मीटिंग के बाद कांग्रेस के जनरल सेक्रेट्री केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राहुल गांधी को सदन की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि आज भारत सरकार देश के लोकतंत्र के साथ जो कर रही है वह एक बड़ा मुद्दा है। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी विपक्षी दल एकजुट हैं। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर हमारी अच्छी चर्चा हुई है। हम इसी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेंगे।

यह नेता पहुंचे थे
खड़गे ने अपने आवास 10 राजाजी मार्ग पर अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ समान विचारधारा वाले सभी विपक्षी दलों के नेताओं को रात्रिभोज पर बैठक के लिए आमंत्रित किया था। बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, द्रमुक नेता टी आर बालू, तृणमूल कांग्रेस के जवाहर सरकार, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ऊर्फ ललन सिंह, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, झारखंड मुक्ति मोर्चा की महुआ मांझी और कई अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए।

नहीं शामिल हुई शिवसेना
हालांकि बैठक में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) का कोई सदस्य शामिल नहीं हुआ। माना जा रहा है कि विनायक दामोदर सावरकर पर राहुल गांधी की टिप्पणी के चलते उद्धव ठाकरे की पार्टी ने इस बैठक से दूरी बनायी है। इससे पहले, दिन में विपक्षी नेताओं ने राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता के अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ और अडाणी समूह से जुड़े मामले में जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस और कुछ अन्य सहयोगी दलों के सांसदों ने राहुल गांधी के खिलाफ हुई कार्रवाई के विरोध में काले कपड़े पहन रखे थे। विपक्षी नेताओं ने पहले संसद परिसर में धरना दिया और फिर विजय चौक तक मार्च निकाला।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *