लखनऊ, 16 नवम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय विज्ञान ओलम्पियाड ‘क्वान्टा-2023’ के दूसरे दिन देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं में अपने ज्ञान-विज्ञान की अभूतपूर्व छाप छोड़ी, साथ ही उन्नत प्रौद्योगिकी एव विज्ञान की अनेकानेक उपलब्धियों पर भविष्य के विश्वव्यापी समाज की तस्वीर भी प्रस्तुत की। दूसरे दिन का शुभारम्भ सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी के सारगर्भित उद्बोधन से हुआ। इस अवसर पर डा. गाँधी ने कहा कि यह आयोजन इस बात का द्योतक है कि भावी पीढ़ी न सिर्फ पढ़ने-लिखने में अव्वल हैं अपितु एक खुशहाल विश्व के लिए समर्पित भी हैं।
प्रतियोगिताओं का सिलसिला आज मैथमेटिक्स एवं मेन्टल एबिलिटी क्विज प्रतियोगिता से हुआ, जिसका लिखित राउण्ड प्रातःकालीन सत्र में जबकि फाइनल राउण्ड अपरान्हः सत्र में सम्पन्न हुआ। लिखित राउण्ड के माध्यम से फाइनल राउण्ड की प्रतिभागी टीमों का चयन किया गया। आज आयोजित ‘वाद-विवाद प्रतियोगिता’ की बड़ी दिलचस्प रही। ‘आर्टिफिशियल इन्टेलीजेन्स एण्ड ऑटोनॉमस वीपन्स आर ए टेक्नोलॉजिकल मार्वल नॉट ए मोरल क्वान्डरी’ विषय पर आयोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के छात्रों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग किया एवं विषय के पक्ष व विपक्ष में बोलते हुए जोरदार तरीके से अपने विचार रखे। ‘क्वान्टा-2023’ के अन्तर्गत प्रतियोगिताओं का दौर कल भी जारी रहेगा। कल, 17 नवम्बर, शुक्रवार को देश-विदेश के प्रतिभागी छात्रों के लिए साइन्स क्विज, अक्वा चैलेन्ज रेस, आब्स्टेकल रोबोट रेस, वाद-विवाद एवं द आर्टिसन्स गिल्ड (कोलाज मेकिंग) प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।