क्या विराट कोहली फिर बनेंगे टेस्ट कप्तान? पूर्व चीफ सेलेक्टर बोले- जब ऐसा हो सकता है तो…
Sharing Is Caring:

भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार (12 जुलाई) से दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे पर कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया है। वहीं, अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को फिर से टेस्ट टीम की उपकप्तानी सौंपी गई है।

उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया था। रहाणे को करीब 19 महीने टीम से बाहर रहने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने का मौका मिला था, जिसमें भारत को 209 रन से करारी हार मिली।

टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया के पूर्व चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सीरीज के आगाज से पहले एक हैरान करने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रहाणे दोबारा उपकप्तान बन सकते हैं तो विराट कोहली को फिर से कप्तानी क्यों नहीं दी जा सकती। प्रसाद ने खेल नाउ को दिए इंटरव्यू में यह बात कही। बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट और सीरीज में रोहित शर्मा टीम इंडिया की कमान संभालेंगे जबकि टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है।

जब प्रसाद से रोहित के बाद किसी युवा खिलाड़ी के कप्तान बनने की संभावना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”विराट कोहली क्यों नहीं? जब अजिंक्य रहाणे वापस आकर उपकप्तान बन सकते हैं तो विराट कोहली क्यों नहीं? मुझे नहीं पता कि कप्तानी को लेकर विराट का माइंडसेट क्या है। अगर चयनकर्ता रोहित से आगे सोच रहे हैं। हालांकि, मुझे नहीं पता कि वे सोच रहे हैं या नहीं, लेकिन अगर वे रोहित से आगे सोच रहे हैं तो मुझे लगता है कि विराट भी एक ऑप्शन हो सकते हैं।”

गौतरलब है कि कोहली ने जनवरी 2022 में टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था। कोहली ने वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद यह फैसला लिया था। उन्होंने इससे पहले टी20 टीम की कप्तानी छोड़ी थी। कोहली की कप्तानी में भारत ने आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ थी, जिसमें 1-2 से हार झेलनी पड़ी। कोहली ने कप्तानी छोड़ने पर कहा था, ”मैंने अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ से किया। मैंने कोई भी कसर नहीं छोड़ी। हालांकि, हर सफर का अंत होता है। मेरे लिए टेस्ट कप्तानी का सफर समाप्त करने का यही सही समय है।”

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version