भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (2 सितंबर) को हाईवोल्टेज मुकाबला होने वाला है। लेकिन मैच की पूर्व संध्या पर भारतीय ट्रेनिंग सेशन से एक परेशान करने वाली तस्वीर सामने आई है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भारतीय खिलाड़ियों पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले अपने आपको श्रीलंका की परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने के लिए ट्रेनिंस सेशन में हिस्सा लेने का फैसला किया।
लेकिन अभ्यास सत्र में विराट कोहली के चोटिल होने की तस्वीर सामने आई है। दरअसल मोहम्मद सिराज के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी प्रैक्टिस कर रहे विराट कोहली को गेंद लगी है, जोकि भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने पल्लेकेले स्टेडियम में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान विराट कोहली नेट्स में मोहम्मद सिराज का सामना करते हुए चोटिल हो गए। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गेंद लगने के बाद विराट कोहली फिट नजर आ रहे थे और उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि वह ठीक हैं। लेकिन उसके बाद उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी नहीं की, इसका मतलब या तो उन्हें हल्की चोट आई है या जिस नेट्स में वह बल्लेबाजी कर रहे थे वह बल्लेबाजी प्रैक्टिस के लिए सही नहीं है।
प्रैक्टिस सेशन के दौरान विराट कोहली का हारिस राउफ से गले मिलने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस को अब भी उस टी20 विश्व कप मैच की यादें ताजा है, जिसमें विराट कोहली ने हारिस राउफ के ओवर में दो छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया था। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने पिछले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले जीते हैं लेकिन पिछला मैच 2019 विश्व कप के दौरान खेला गया था।
कोहली पिछले कुछ समय से एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले साल दिसंबर के बाद से इस प्रारूप में 13 मैच में 554 रन बनाए हैं लेकिन इस दौरान उनका औसत 50.36 रहा।