महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे के बेटे और सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे ने शनिवार को सविधान के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में संविधान पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बहस के दौरान सावरकर को लेकर राहुल गांधी की आलोचना पर कहा कि क्या इंदिरा गांधी भी संविधान विरोधी थीं? सावरकर की हम सब पूजा करते हैं और हमको अभिमान भी है.डॉ. श्रीकांत शिंदे ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आप संविधान पर चर्चा करने आये हैं, लेकिन आपने भाषण में बाबा साहेब अंबेडकर का नाम तक नहीं लिया गया.
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि मैंने राहुल गांधी का भाषण सुना. राहुल गांधी ने संविधान को छोड़कर हर चीज पर प्रकाश डाला. पिछली बार अभय मुद्रा पर बोल रहे थे. उन्होंने अब भी इस बारे में बात की.
राहुल गांधी ने नहीं लिया बाबा साहेब का नाम
श्रीकांत शिंदे ने कहा कि अभय मुद्रा अहिंसा सिखाती है. श्रीलंका ने तीन बार, पाकिस्तान ने छह बार, नेपाल ने पांच बार अपना संविधान बदला, लेकिन हमारा संविधान मजबूत है. बाबा साहेब और गांधी के बिना संविधान की चर्चा नहीं होती. लेकिन कांग्रेस नेताओं ने संविधान पर चर्चा करते समय बाबा साहेब का नाम तक नहीं लिया. बाबा साहेब से उनका विरोध लगातार बना हुआ है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि बाबा साहेब को कांग्रेस ने दो बार हराया था.
उन्होंने कहा कि 1984 में उन्होंने सिखों के खिलाफ लगातार हिंसा की. इसे नहीं भूलें. युवा लोग अपने अंगूठे काट रहे थे. 1964 में कांग्रेस काल में 1 हजार 70 सांप्रदायिक दंगे हुए. 1993 में बम विस्फोट उन्हीं के कार्यकाल में हुआ था. श्रीकांत शिंदे ने यह भी बताया कि पिछले 10 वर्षों में देश में कोई बम विस्फोट नहीं हुआ.उन्होंने सवाल किया कि वे सावरकर का अपमान करते हैं. क्या ठाकरे गुट सहमत है? उन्होंने कहा कि मैं आपको आपकी दादी इंदिरा गांधी का एक बयान सुनाता हूं. इंदिरा गांधी ने रिस्पोंडिंग टू लेटर्स पुस्तक के लेखक पंडित बाखले से पत्र-व्यवहार किया. बाखले सावरकर स्मारक के सचिव थे. यह 1980 का पत्र है. इंदिरा गांधी कहती हैं, मुझे आपका पत्र मिला. सावरकर ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी. वह भारत के सपूत थे. अब मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आपकी दादी इंदिरा गांधी भी संविधान विरोधी थीं? सावरकर के बारे में कुछ भी बोलने की आपकी आदत है. हम सावरकर की पूजा कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमें सावरकर पर गर्व है.
राहुल की आलोचना पर UBT से पूछा सवाल
उन्होंने कहा कि आज हम संविधान पर चर्चा कर रहे हैं. यह संविधान का श्रेय है कि हम यहां बैठे हैं. इसी संविधान ने एक सामान्य परिवार के नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया. तो रिक्शेवाले को बना दिया गया महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री. उन्होंने यह भी कहा कि इस संविधान ने कांग्रेस को 400 से घटाकर 40 कर दिया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी के हाथ में संविधान देखकर पूछा कि ये कौन सा संविधान हैय़ इसी संविधान की ताकत से महाराष्ट्र की जनता ने हमें बड़ा जनादेश दिया. महाविकास अघाड़ी किसी को विपक्षी नेता नहीं बना सकती. आज वही संविधान 75 साल का हो रहा है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह संविधान मजबूत है.वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि जब मैं छोटा था तो इंदिरा जी से सावरकर के बारे में पुछा था. तब इंदिरा जी ने कहा था कि सावरकर ने अंग्रेजों के साथ समझौता किया था. उन्होंने अंग्रेजों को पत्र लिखकर माफी मांगी थी. इंदिरा गांधी ने कहा कि गांधी और नेहरू जेल गए, लेकिन सावरकर ने माफी मांगी.