कौन कर रहा है खालिस्तानियों का सफाया? एक के बाद एक मारे जा चुके हैं 4 टॉप वांटेड आतंकवादी
Sharing Is Caring:

विदेशों में मौजूद खालिस्तानी (Khalistani) आंदोलन के टॉप कमांडर इन दिनों किसी के निशाने पर हैं। एक के बाद एक तीन खालिस्तानी आतंकियों की हत्या हो चुकी है, एक की संदिग्ध मौत हो चुकी है।

ये मौतें पाकिस्तान से लेकर कनाडा तक में हुई है। पाकिस्तान में दो और कनाडा में एक की हत्या हो चुकी है और ब्रिटेन में एक की संदिग्ध मौत हो चुकी है। ये चारों मौतों पिछले 6 महीने के अंदर हुई है।
क्या है खालिस्तान, जिसका नया मसीहा बनता फिर रहा अमृतपाल सिंह; जा चुकी है PM-CM की जान

कनाडा में मारा गया KTF का मुखिया

सोमवार (19 June 2023) को खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में एक गुरद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गयी। निज्जर भारत में मोस्ट वांडेट आतंकवादियों में शामिल था, जिस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित था। कनाडा में दो अज्ञात बंदूकधारियों ने निज्जर पर तब गोलियां चलाईं, जब वह सरे स्थित गुरु नानक सिख गुरुद्वारा की पार्किंग से अपने वाहन से निकलने की तैयारी कर रहा था। पिछले चार साल से वह इस गुरद्वारे का प्रमुख था। ऐसी अटकलें थीं कि पंजाब में आतंकी गतिविधियों की फंडिंग के लिए वो यहां से पैसों का इंतजाम करता था। निज्जर को जुलाई 2020 में गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत भारत द्वारा आतंकवादी घोषित किया गया था। उसके खिलाफ 2016 में इंटरपोल रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

पाकिस्तान में मारा गया खालिस्तानी कमांडर

इससे पहले मई में एक और वांडेट खालिस्तानी आतंकवादी परमजीत सिंह पंजवार को अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी। यह हत्या पाकिस्तान में हुई थी, जहां उसे पनाह मिली हुई थी। इसकी हत्या तब हुई जब वह पाकिस्तान के लाहौर में अपने आवास के पास सुबह की सैर के लिए निकला था। परमजीत पंजवार खालिस्तान कमांडो फोर्स-पंजवार समूह का नेतृत्व कर रहा था और जुलाई 2020 में यूएपीए के तहत भारत ने इसे आतंकवादी घोषित किया था।

लाहौर में एक और हत्या

जनवरी में लाहौर के पास एक गुरुद्वारे के परिसर में हरमीत सिंह उर्फ हैप्पी पीएचडी की हत्या कर दी गई थी। हरमीत सिंह नार्को-टेरर और खालिस्तानी आतंकियों को ट्रेनिंग देने में शामिल था।

ब्रिटेन में मौत

हाल में लंदन में भारतीय उच्चायोग पर हमले में शामिल एक प्रमुख खालिस्तानी समर्थक अवतार सिंह पुरबा उर्फ खांडा की लंबी बीमारी के बाद बर्मिंघम शहर के एक अस्पताल में मौत हो गई। सिख फेडरेशन ब्रिटेन ने कहा कि अवतार सिंह ब्लड कैंसर से गंभीर रूप से बीमार था। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि उसकी मौत का कारण भी जहर बताया गया था।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *