कोहली टी20 क्रिकेट में बड़ा इतिहास रचने की कगार पर
Sharing Is Caring:

भारत और अफगानिस्तान के बीच बुधवार को तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टकराएंगी। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली मैच में एक बड़ा इतिहास रच सकते हैं, जिसके लिए उन्हें महज 6 रन की जरूरत है।

दरअसल, कोहली टी20 क्रिकेट में 12 हजार रन कंप्लीट करने की कगार पर हैं। वह यह आंकड़ा छूने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनेंगे। उनके नाम फिलहाल सबसे छोटे फॉर्मेट के 375 मैचों में 11994 रन दर्ज हैं। उन्होंने इस दौरान 8 शतक और 91 अर्धशतक जमाए।

कोहली ने 116 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4037 रन बटोरे हैं। उनके अलावा टी20आई में कोई भी खिलाड़ी चार हजार रन नहीं बना सका। कोहली ने आईपीएल में 7263 रन जुटाए। वह भारतीय लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं। वहीं, टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में कोहली चौथे नंबर पर हैं। इस फेहरिस्त में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। गेल ने 463 मुकाबलों में 14562 रन जोड़े हैं। उनके बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक (525 मैचों में 12993) और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड (639 मैचों में 12430) हैं।

कोहली के बाद सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा हैं। रोहित ने 425 मैचों में 11035 रन जुटाए हैं। उनके बल्ले से 6 शतकीय और 29 अर्धशतकीय पारियां निकलीं। रोहित ओवरऑल लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं। उनका अफगानिस्तान के खिलाफ शुरुआती दो मैचों में खाता नहीं खुला था। दूसरी ओर, कोहली पहले टी20 में निजी कारणों से उपलब्ध नहीं थे। उन्होंने दूसरे मुकाबले में 16 गेंदों में पांच चौकों के जरिए 29 रन की पारी खेली। यह कोहली का 14 महीने बाद पहले टी20 इंटरनेशनल मैच था। भारत ने अफगानिस्तान के विरुद्ध तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना रखी है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version