लखनऊ, 26 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की कक्षा-6 की छात्रा समृद्धि कश्यप ने अन्तर-विद्यालयी कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अर्जित कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। पर्यावरण एवं जैव विविधता पर आधारित इस प्रतियोगिता का आयोजन यूपी स्टेट बायोडायवर्सिटी बोर्ड, इन्स्टीट्यूट ऑफ वाइल्डलाइफ साइन्सेज, ओ.एन.जी.सी. एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस प्रतियोगिता में लखनऊ के विभिन्न प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. की इस प्रतिभाशाली छात्रा ने अपने कोलाज के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, वन्य जीव संरक्षण एवं प्रकृति प्रदत्त संसाधनों के विवेकपूर्ण दोहन का संदेश देते हुए अपने मानवीय एवं विश्वव्यापी दृष्टिकोण का भरपूर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इस प्रतिभाशाली छात्रा की बहुमुखी प्रतिभा की भरपूर प्रशंसा करते हुए प्रशस्ति पत्र व अन्य आकर्षक उपहारों से पुरष्कृत कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने समृद्धि के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सी.एम.एस. अपने छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा के विकास हेतु उन्हें इस प्रकार की रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु प्रोत्साहित करता रहता है। इसके साथ ही पर्यावरण जैसे सामाजिक विषयों पर भी छात्रों में जागरूकता प्रवाहित कर रहा है, यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र न सिर्फ शैक्षिक क्षेत्र में अपितु समाज के अन्य बहुतेरे क्षेत्रों में भी विद्यालय का नाम राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर रहे हैं।