केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को चीन सीमा पर उसे खूब सुनाया। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश शांतिपूर्ण ढंग से सो सकता है क्योंकि आईटीबीपी के जवान और हमारी सेना दिन-रात सेना पर पहरा दे रही है।
उन्होंने कहा कि हम गर्व से यह बात कह सकते हैं कि किसी में इतनी ताकत नहीं है कि हमारे ऊपर बुरी नजर डाल सके। केंद्रीय गृहमंत्री अरुणाचल प्रदेश के किबिथू में बोल रहे थे। गौरलतब है कि चीन ने अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर आपत्ति जताते हुए इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया था।
नहीं कर सकता कोई अतिक्रमण
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वो जमाने चले गए जब भारत की धरती पर कोई अतिक्रमण कर सकता था। उन्होंने कहा कि आज सुई की नोंक के बराबर जमीन पर भी कोई अतिक्रमण नहीं कर सकता। अमित शाह ने कहा कि ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि आज भारतीय सेना और आईटीबीपी यहां पर मौजूद है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उन्हीं के कारण कोई भी हमारी सीमा पर आंख उठाकर देख नहीं सकता।
हम पूरी तरह से बेफिक्र
अमित शाह ने कहा कि चाहे देश का कोई भी हिस्सा हो हम निश्चिंत होकर सो रहे हैं। चाहे अरुणाल प्रदेश हो, लद्दाख हो या फिर कश्मीर हो। चाहे उत्तर का कोई भाग हो या फिर मध्य भाग हो, सभी जगहों पर लोग बेफिक्र हैं। अमित शाह ने इसके पीछे की वजह आईटीबीपी के जवानों और थलसेना के पराक्रम को बताया। गौरतलब है कि अमित शाह के अरुणाचल प्रदेश के दौरे से पहले चीन ने इस पर आपत्ति जताई थी और इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया था।