उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर तीसरे कार्यकाल में तीन करोड़ गरीबों को आवास की सुविधा मुहैया कराई जायेगी।
एनडीए उम्मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में एक चुनावी जनसभा में उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सफाया होगा। भाजपा कन्नौज और रायबरेली में भी जीत हासिल करने जा रही है, अबकी बार 400 से पार एनडीए को सीट मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से विपक्षी पार्टियां घबरा गई है।
सोनभद्र के गोविंद सिंह महाविद्यालय खजूरी में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को ठुकरा दिया और शामिल नहीं हुए। भाजपा सरकार में अपराधियों का सफाया किया जा रहा है, जबकि सपा सरकारों में गुंडों और माफियाओं को पनाह दिया जाता था। लोकसभा चुनाव एक तरफ दुनिया और देश का डंका बजाने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी तरफ गुंडे माफिया और भ्रष्टाचारियों का गिरोह है। उन्होंने कहा कि एक ओर उज्जवल भविष्य के हर पथ के कांटे बूनने वाले और देश का नाम ऊंचा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं तो वहीं दूसरी ओर पूरा विपक्ष 2024 में उन्हें प्रधानमंत्री नहीं रहने देना चाहता। आज पूरा देश मोदी के साथ खड़ा है। जब सपा, बसपा और कांग्रेस सरकार थी तब इन्होंने कभी फ्री राशन नहीं दिया। लेकिन आज कहते हैं कि 10 किलो राशन देंगे, उस 10 किलो राशन में से आठ किलो यही लोग खा जाएंगे, जैसा कि पहले होता था।
मोदी सुरक्षा और विकास की गारंटी
डिप्टी सीएम ने कहा, “नरेंद्र मोदी ने कहा है ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। मोदी सुरक्षा और विकास की गारंटी है। उन्होंने राम मंदिर बनवाया, कांग्रेस के समय लगाए गए 370 जैसे कानून से मोदी ने मुक्ति दिलाई। अब जल्द ही काशी और मथुरा को भी न्याय मिलेगा। इसलिए आप सभी को 370 वोट हर बूथ पर बढ़ाना होगा। योगी सरकार में माफिया और गुंडा समाप्त हो गए हैं। उनका घर अब जेल हो चुका है। सपा सरकार में गुंडा माफियाओं का बोलबाला था। सपा अब समाप्तवादी पार्टी बनकर रह गई है।”