दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीते कुछ दिनों से लगातार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर उन पर सीधे-सीधे हमला कर रहे हैं। यह हमले तब से और तेज हो गए हैं जब से गुजरात की अदालत ने उन पर प्रधानमंत्री की डिग्री सार्वजनिक करने के लिए 25000 रुपये का फाइन लगाया है।इसी कड़ी में केजरीवाल ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से पीएम से सवाल पूछे हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा, क्या देश के प्रधानमंत्री पढ़े-लिखे नहीं होने चाहिए? सीएम बोले, शुक्रवार को अहमदाबाद कोर्ट के आदेश के बाद अफवाहों का बाजार गर्म है, प्रधानमंत्री की डिग्री फर्जी है या फिर वह अहंकार में नहीं दिखाना चाहते।
केजरीवाल ने आगे कहा कि पीएम ने नाले की गैस से चाय बनाने की बात की, बादलों के होने पर जहाजों के रडार में न आने की बात और गणित के फार्मूले से जुड़े कई बयान अतार्किक हैं। सीएम ने पूछा क्या कोई पढ़ा लिखा व्यक्ति ऐसी बातें कर सकता है