कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब सर्दी की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगी. ये बात सीजेआई की बेंच ने कही है. पहले आज ही सबसे अंत में सुनवाई होने की बात थी. इस तरह संभवतः अब ये मामला जनवरी-2025 में सुना जाएगा.जानकारी के मुताबिक, कहा जा रहा था कि आज सीजेआई की बेंच पहले दूसरे मामलों पर सुनवाई करेगी और आखिर में इसे सुनेगी. बता दें कि, आज की सुनवाई के लिए बनी सूची में दोपहर 2 बजे का ही समय इस मामले के लिए निर्धारित था.इस मामले को लेकर सीजेआई (भारत के मुख्य न्यायधीश) संजीव खन्ना कह चुके हैं कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के पास मूल क्षेत्राधिकार नहीं है, इसलिए हाईकोर्ट में स्थानांतरण असाधारण क्षेत्र अधिकार के तहत ही होगा.
क्या है ये मंदिर-मस्जिद का पूरा मामला?मथुरा में मंदिर-मस्जिद विवाद की जड़ में कुल 13.37 एकड़ जमीन का मुद्दा है. तकरीबन 11 एकड़ जमीन पर श्री कृष्ण मंदिर बना हुआ है जबकि 2.37 एकड़ जमीन पर शाही ईदगाह मस्जिद बनी हुई है. हिंदू पक्ष शाही ईदगाह मस्जिद की जमीन पर भी अपना दावा करता है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट
आज सुप्रीम कोर्ट में ये केस जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच के सामने लगी थी. जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट के फेसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाया गया है. मुस्लिम पक्ष चाहता है कि हिंदू पक्ष की 18 याचिकाएं सुनी ही न जाएं, मुस्लिम पक्ष की दलील है कि वे सुनने लायक नहीं हैं.इस याचिका पर इससे पहले 19 नवंबर को सुनवाई हुई थी. तब जस्टिस खन्ना ने कहा था कि अदालत ये तय करेगी कि इस मामले की कानूनी स्थिति क्या है. दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट इस मामले में मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर चुकी है. ये याचिका 1 अगस्त को खारिज हुई थी. अदालत हिंदू पक्ष की 18 याचिका सुनने को तैयार हो गया था.