कुड़मी आंदोलन : आंदोलनकारी आर-पार के मूड में, सड़कें व रेल पटरियां जाम
Sharing Is Caring:

कुड़मी समुदाय के लोग एसटी का दर्जा देने सहित कई मांगों को लेकर खड़गपुर ग्रामीण थाना के खेमाशुली इलाके में विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन भी आरपार के मूड में आंदोलन करते दिखे.विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन गुरुवार को खड़गपुर-जमशेदपुर मुख्य सड़क और खड़गपुर-टाटानगर रेल सेवा पूरी तरह से प्रभावित रहीं. आंदोलन को समाप्त कराने के लिए बुधवार को स्थानीय पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों के साथ कलाइकुंडा थाना परिसर में बैठक भी की थी. लेकिन आंदोलनकारियों द्वारा अपनी मांगों पर अड़े रहने के कारण बैठक असफल रही थी. दूसरी ओर, गुरुवार को स्थानीय रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी, आंदोलनकारियों से मुलाकात करते हुए उन्हें रेलवे ट्रैक से हटने की अपील की. इससे आंदोलनकारी भड़क गये और कुछ देर के लिए इलाके में काफी तनाव देखा गया. इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारियों को बिना समाधान के ही बैरंग लौटना पड़ा.कड़ी धूप के कारण दिन को सड़कें वीरान, शाम ढलते ही आंदोलन स्थल हो जाता है गुलजारखेमाशुली में आंदोलन स्थल कड़ी धूप के कारण दिन में वीरान हो जाता है. आंदोलनकारी आसपास स्थित पेड़ की छांव में समय बिताते हैं. सड़क के बीचोंबीच बांस का घेरा होने के कारण दोनों ओर की सड़कें वीरान दिखायी पड़ती हैं. लेकिन शाम ढलते ही आंदोलन स्थल गुलजार हो जाता है. भारी संख्याओं में कुड़मी समुदाय के लोग उपस्थित होकर अपने पारंपरिक गाने पर नृत्य करते दिखायी देते हैं.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *