खरीफ सीजन में बुआई के लिए विभिन्न फसलों के बीज खरीदने में किसानों को इस बार काफी राहत मिली है। उन्हें अब राजकीय बीज गोदामों पर पूरा पैसा देकर बीज नहीं खरीदना होगा। सिर्फ कृषक अंश देकर बीज ले सकते हैं।इस खरीफ सीजन में विभिन्न फसलों के 2113.96 कुन्तल बीज अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले के विभिन्न राजकीय बीज गोदामों पर 662 कुन्तल धान का बीज उपलब्घ करा दिया गया है।खरीफ में प्रमुख रूप से धान, मक्का, अरहर, उर्द, मूंग, तिल आदि फसलों की बुआई की जाती है। इन फसलों के बीज अनुदान पर वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। धान के बीज का वितरण 1224.50 कुन्तल किया जाएगा। इसी प्रकार अरहर 30 कुन्तल, उर्द 120 कुन्तल, तिल 6.86 कुन्तल, ढ़ैचा 469 कुन्तल तथा 12.52 कुन्तल मूं्ग के बीज का वितरण किया जाएगा। श्रीअन्न योजना को बढ़ावा देने के लिए ज्वार 6.30 कुन्तल, बाजरा 17.94 कुन्तल, कोदो 39 कुन्तल तथा सांवा का बीज 44.10 कुन्तल वितरित किया जाना है। अनुदान पर वही किसान बीज प्राप्त कर सकेंगे जिन्होंने अपना पंजीकरण कराया है। शासन ने गत वर्ष विभिन्न फसलों के 1973 कुन्तल बीज का वितरण अनुदान पर कराया था। इस साल वितरण लक्ष्य 140 कुन्तल बढाकर 2113 कुन्तल कर दिया गया है।पीडी आत्मा (कृषि प्रसार) डॉ.रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इस साल किसानों को राजकीय बीज गोदामों पर पूरा पैसा देकर बीज नहीं लेना होगा। पंजीकृत किसान अपनी खतौनी लेकर बीज गोदाम पर जाएंगे और सिर्फ कृषक अंश का पैसा देकर बीज प्राप्त करेंगे। पहले पूरा पैसा देकर बीज लेना होता था।