
शिवसेना नेता संजय निरुपम ने कांग्रेस नेताओं के हालिया बयानों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कांग्रेस पर पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाते हुए पार्टी का नाम बदलकर ‘पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस’ करने की सलाह दी है।संजय निरुपम ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के बयान की निंदा करते हुए मंगलवार को कहा कि ये लोग भारत का खाना खाते हैं और गीत किसी और का गाते हैं। ऐसे बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश हैं। उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेताओं के इन बयानों के बाद अब (भारतीय राष्ट्रीय) कांग्रेस का नाम बदलकर पाकिस्तान नेशनल कांग्रेस रख देना चाहिए। यह बयान पाकिस्तान को क्लीन चिट देने की कोशिश है। कांग्रेस का एक भी नेता मृतकों के घर नहीं गया। विजय वडेट्टीवार को तुरंत माफी मांगनी चाहिए। मैं मांग करता हूं कि वडेट्टीवार को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।”उन्होंने नालासोपारा और वाकोला में हुई घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि अगर भारत के किसी नागरिक को पाकिस्तान से इतना प्रेम है, तो उसे तुरंत वहां भेज देना चाहिए।इसके अलावा, निरुपम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंबई यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बुधवार को ‘वेव्स’ के लिए मुंबई आ रहे हैं। दुनिया भर में रचनाकर्म के क्षेत्र में और सुधार कैसे किया जा सकता है, इस पर चर्चा होगी। इस सम्मेलन में कुल 57 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। भारत को इसके आयोजन का सम्मान मिला है। भारत सरकार ने महाराष्ट्र सरकार को इसमें भाग लेने की अनुमति दी है, यह गर्व की बात है।पीएम मोदी 1 मई को मुंबई में ‘विश्व दृश्य-श्रव्य मनोरंजन शिखर सम्मेलन’ (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे जिसमें कला क्षेत्र में रचनात्मकता में सुधारों पर चर्चा होगी। शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी मीडिया और मनोरंजन जगत की शीर्ष हस्तियों के साथ बातचीत भी करेंगे।