कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तालमेल बनने लगा है। एक तरफ पार्टियां विपक्षियों की रणनीति पर निगाह रखे हुए हैं। वहीं, दूसरी तरफ अपने दल के माहौल को भी बेहतर बनाने पर ध्यान दिया जा रहा है।
कांग्रेस पार्टी ऐसे ही कुछ प्रयास में लगी हुई है। कर्नाटक के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने शनिवार को कुछ ऐसा ही बयान दिया, जिससे संकेत मिल रहा कि आने वाले चुनाव से पूर्व वह पार्टी का बैलेंस बनाने में जुटे हुए हैं। डीके शिवकुमार ने कहा कि अगर मल्लिकार्जुन खड़गे कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनना स्वीकार करते हैं तो वह उनके तहत काम करने के लिए तैयार हैं।
पार्टी में असंतोष पर यह बोले
इस दौरान डीके शिवकुमार से पार्टी के अंदर असंतोष के बारे में भी पूछा गया। उनसे पूछा गया कि क्या चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट घोषित होने के बाद पार्टी के अंदर किसी तरह की नाराजगी है? इस पर प्रदेश अध्यक्ष ने ऐसी किसी भी बात से इंकार किया। उन्होंने कहा कि लोगों का अलग-अलग रोल है। सभी को इसके हिसाब से ही जिम्मेदारी दी गई है।
सिद्धारमैया से सबकुछ ठीक नहीं
गौरतलब है कि कर्नाटक में प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के बीच सबकुछ बहुत अच्छा नहीं है। हाल ही में सिद्धारमैया ने कहा था कि पार्टी हाईकमान शिवकुमार को मुख्यमंत्री का पद नहीं देने वाला है। इसके बाद अब डीके शिवकुमार का यह बयान आया है।
खड़गे की तारीफ
अपने बयान में शिवकुमार ने कहा था कि खड़गे हमारे नेता हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। मुझे उनके अंडर में काम करके खुशी होगी। उन्होंने कहा कि वह हमारे प्रदेश और देश के लिए एक एसेट की तरह हैं। उन्होंने कहा कि मैं पार्टी द्वारा किए गए फैसले के साथ रहूंगा। शिवकुमार ने इस दौरान खड़गे के पार्टी और देश के लिए किए गए योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से खड़गे ने आधी रात को फ्लोर लीडर के पद से इस्तीफा दिया था, वह उन्हें आज भी भूला नहीं है।