कंगना रनौत पपराजी के साथ काफी फ्रेंडली दिखती हैं। रविवार को मुंबई एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें आईं। एयरपोर्ट पर ही कई बार वह ऐसी बातें कह जाती हैं जो कि सुर्खियां बन जाती हैं। कंगना ने बताया कि वह हरिद्वार के लिए रवाना हो रही हैं।
इसके बाद वह केदारनाथ जाएंगी। एयरपोर्ट पर कंगना ने सफेद रंग की खूबसूरत सी साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने गले में स्टोन का नेकलेस मैच किया। अपने इस लुक को उन्होंने ब्लैक सनग्लासेस से कंप्लीट किया। साथ ही स्टाइलिश ब्राउन बैग कैरी किया।
केदारनाथ जाएंगी कंगना
कंगना ने पपराजी से कहा, ‘मैं हरिद्वार जा रही हूं। अगर आपको लग रहा हो कि इतनी तैयार होकर कहां जा रही हूं। वैसे आपने पूछा तो नहीं पर मैंने सोचा मैं बता देती हूं कि मैं इतना सज धज के कहां जा रही हूं। मैं गंगा आरती करने जा रही हूं। कल मैं केदारनाथ जाऊंगी। बस आपकी जानकारी के लिए बता दे रही हूं।’
पपराजी को कंगना का जवाब
तभी एक पपराजी ने उनसे कहा, ‘हमें आपसे डर लगता है बात करने में।’ कंगना जवाब देती हैं, ‘लगना ही चाहिए, अगर आप समझदार हैं तो लगना ही चाहिए बिल्कुल।’ इसके बाद वह हंसते हुए एयरपोर्ट के अंदर चली जाती हैं।