कंगना रनौत ने सुभाष चंद्र बोस को बताया देश का पहला प्रधानमंत्री, हो गईं जमकर ट्रोल
Sharing Is Caring:

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। पिछले दिनों जब टिकट का ऐलान हुआ तो कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के सोशल मीडिया अकाउंट से कंगना पर किए गए पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया।अब एक बार फिर से कंगना रनौत सुर्खियों में आ गई हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक क्लिप में कंगना ने सुभाष चंद्र बोस को देश का पहला प्रधानमंत्री बता दिया। इसके बाद कांग्रेस, बीआरएस, शिवसेना (यूबीटी) समेत तमाम दलों के नेताओं और सोशल मीडिया यूजर्स ने कंगना का मजाक उड़ाया। बीआरएस नेता केटीआर ने सवाल पूछा है आखिर ग्रेजुएशन कहां से किया है?सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हो रहा कंगना रनौत का यह वीडियो टाइम्स नाउ समिट का है। इस वीडियो में कंगना सवाल पूछ रहीं एंकर से कहती हैं कि पहले मुझे यह बात क्लियर करने दीजिए। जब हमें आजादी मिली तब देश के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस, कहां गए? इस पर एंकर ने कहा कि वो तो प्रधानमंत्री नहीं थे। सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोगों ने इतने ही वीडियो की क्लिप पोस्ट की है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह वीडियो डालकर लिखा, ”सुभाष चंद्र बोस, आज़ाद हिंदुस्तान के पहले प्रधानमंत्री थे। इनको हल्के में ना लें – बीजेपी शिरोमणियों की लिस्ट में यह आगे जायेंगी।”

उधर, बीआरएस नेता केटीआर ने ‘एक्स’ पर सवाल पूछा, ”उत्तर से एक बीजेपी कैंडिडेट कहती हैं कि सुभाष चंद्र बोस हमारे पहले प्रधानमंत्री थे। वहीं, दक्षिण से एक बीजेपी नेता का कहना है कि महात्मा गांधी हमारे प्रधानमंत्री थे। आखिर ये लोग कहां से ग्रेजुएट हुए हैं?” वहीं, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी कंगना रनौत का यह वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, ”हे प्रभु।”तमाम राजनैतिक व्यक्तियों के अलावा, आम यूजर्स भी कंगना के वायरल वीडियो पर टिप्पणी कर रहे हैं। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, ”कंगना रनौत के मुताबिक- भारत को 2014 में आजादी मिली- नेताजी बोस आजाद भारत के पहले पीएम थे। सरदार पटेल को इसलिए पीएम नहीं बनाया गया क्योंकि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती थी। अगले 5 वर्षों में ऐसे और चुटकुलों के लिए मंडी के मतदाताओं को कंगना को वोट देना चाहिए।” एक अन्य यूजर ने पोस्ट किया, ”मैं कंगना रनौत के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं कि भारत के पहले प्रधानमंत्री सुभाष चंद्र बोस थे। हम सभी जानते हैं कि 2014 में भारत को आजादी मिलने के बाद भारत के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी थे।”

बता दें कि कुछ समय पहले कंगना रनौत ने बयान दिया था कि 2014 में नरेंद्र मोदी के देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद भारत को वास्तविक आजादी मिली। इस बयान को लेकर एक्ट्रेस को जमकर ट्रोल किया गया था। बीजेपी ने 24 मार्च को 111 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, जिसमें मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया था। इसके बाद कंगना ने कहा था कि वह बीजेपी में शामिल होकर काफी सम्मानित महसूस कर रही हैं। लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की सभी चारों सीटों पर एक जून को मतदान होगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version