एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने एशिया कप 2023 के शेड्यूल में फिलहाल किसी तरह का बदलाव नहीं करने का मन बनाया है। हाल ही में खबरें आई थीं कि श्रीलंका में बारिश को चलते सुपर-4 चरण के मैच और फाइनल को कोलंबो से हंबनटोटा शिफ्ट किया जा सकता है।
बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में हो रहा है। बुधवार से सुपर-4 चरण शुरू होने जा रहा है, जिसमें कुल छह मैच होंगे। पहला मैच लाहौर में खेला जाएगा। वहीं, सुपर-4 के अन्य पांच मैच और फाइनल कोलंबो में होना है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजक कोलंबो में मैच आयोजित करने की संभावनाओं को ही तलाश रहे हैं। मौसम की स्थिति सुधार में हुआ, जिसके बाद एसीसी ने हड़बड़ी में कोई कदम नहीं उठाने का निर्णय किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एससीसी के अध्यक्ष हैं। भारत ने शुरुआती चरण में कैंडी में दो मैच खेले जो बारिश से प्रभावित रहे। भारत का पाकिस्तान के खिलाफ मैच (2 सितंबर) बारिश की भेंट चढ़ गया। भारतीय टीम 266 रन पर सिमट गई थी जबकि पाकिस्तान की पारी ही शुरू नहीं हो पाई।
भारत की सोमवार (4 सितंबर) को को जब नेपाल से भिड़ंत हुई तो बारिश ने कई बार खलल डाला। नेपाल की टीम 230 रन पर ढेर हुई और भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। भारत को 23 ओवर में 145 रन का लक्ष्य मिला था। रोहित शर्मा ने 74 और शुभमन गिल ने 67 रन की पारी खेली थी। भारत की अब सुपर-4 में 10 सितंबर को पाकिस्तान से फिर टक्कर होगी। इस मैच के लिए ‘रिजर्व दिन’ रखने का भी प्रस्ताव है। भारत के सुपर-4 के अन्य मैच 12 और 15 सितंबर को आयोजित होंगे।
गौरतलब है कि हंबनटोटा शुष्क क्षेत्र है जहां हाल के सप्ताहों में सूखा पड़ा था। हंबनटोटा का राजपक्षे स्टेडियम एशिया कप के शुरुआती शेड्यूल का हिस्सा नहीं है। यहां आखिरी वनडे अगस्त में खेला गया था जब अफगानिस्तान ने तीन मैचों की सीरीजी के दूसरे मैच में पाकिस्तान की मेजबानी की थी।