योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के अगले ही दिन सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा से सीट बंटवारे पर ऐसी बातें कहीं जिसे दबाव की राजनीति कहा जा सकता है। अभी तक रालोद को दो सीट, अपना दल एस को दो सीट और सुभासपा को एक सीट देने की बातें सामने आई थीं।
इसके उलट ओपी राजभर ने दावा किया कि उनकी पार्टी दो सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि घोसी फाइनल है गाजीपुर और बलिया पर बातचीत चल रही है। घोसी में प्रत्याशी उतारने के सवाल पर कहा कि कल पार्टी की बैठक में इस पर फैसला हो जाएगा। राजभर का ज्यादा जोर बलिया पर रहा। बलिया में बड़ी सभा भी सुभासपा ने आयोजित की है।
इसके साथ ही कहा कि विपक्ष के पास लड़ने की ताकत नहीं है। एनडीए बहुत मजबूत है। इसके चलते केंद्र में एक बार फिर से एनडीए गठबंधन की सरकार बनेगी। यह भी कहा कि पूर्वांचल की सीटों पर एनडीए गठबंधन को एकतरफा जीत मिलेगी। मंत्री बनने के बाद वह सबसे पहले आजमगढ़ होते हुए मऊ पहुंचे।ओमप्रकाश राजभर ने सपा में शामिल हुए आजमगढ़ के पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली पर भी निशाना साधा। कहा कि मेरे सामने ही उन्हें सपा की सदस्यता दिलाई गई। इसके बाद मुबारकपुर से टिकट देने की बात आई तो अखिलेश यादव मुकर गए। अब फिर जमाली ने वहीं घुटने टेक दिए हैं। उनका स्वाभिमान खत्म हो चुका है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी प्रदेश में दो लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जिसमें घोसी फाइनल है। बलिया और गाजीपुर सीट पर वार्ता चल रही है।
मऊ में मुहम्मदाबाद गोहना चौराहे के पास आयोजित सभा को कहा कि वह पिछड़ों, गरीबों, शोषितों को उनका हक व न्याय दिलाने के लिए मंत्री पद की शपथ लिये हैं। कहा कि तीन लोकसभा सीट घोसी, बलिया और गाजीपुर की मांग की गई है। दावा किया कि घोसी सीट फाइनल हो चुकी है। बलिया और गाजीपुर के लिए बात चल रही है। उन्होंने कहा कि घोसी लोकसभा से छड़ी चुनाव लड़ेगी। पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को बैठक बुलाया गई है। बैठक में घोसी लोकसभा के लिए प्रत्याशी तय करके घोषणा की जाएगी।
कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में ढेर सारे विकास कार्य कराए गए हैं, इसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है। मंत्री पद मिलने के बाद विभाग के सवाल पर कहा कि इसका निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आगरा से वापस आने पर किया जाएगा। जो भी विभाग मिलेगा, वहीं विभाग सबसे बड़ा विभाग होगा।