एक्शन में योगी के मंत्री, कताई मिल कानपुर में तैनात दो अधिकारियों के खिलाफ SIT जांच के आदेश
Sharing Is Caring:

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल संघ लिमिटेड कानपुर में सचिव/महाप्रबंधक के पद पर तैनात वीके मिश्रा और एनके मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं एसआईटी की जांच किए जाने का आदेश है।

दोनों ही अधिकारियों पर शासकीय धन का दुरूपयोग किए जाने एवं गबन किए जाने का आरोप है। संयुक्त आयुक्त की रिपोर्ट को संस्तुति प्रदान करते हुए मंत्री नंदी ने यह कार्रवाई की है।

उत्तर प्रदेश सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड कानपुर में तैनात सचिव/महाप्रबंधक वीके मिश्रा, एनके मिश्रा एवं अन्य के खिलाफ अनियमितताओं के साथ ही रिश्वत लिए जाने की शिकायत पुलिस अधीक्षक उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ से की गई थी। जिसकी जांच संयुक्त आयुक्त उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर ऋषि रंजन गोयल को दी गई थी। जिस पर गोयल ने तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर जांच के बाद दोनों अधिकारियों द्वारा कार्यकाल के दौरान गंभीर अनियमितताओं एवं गबन का दोषी पाया। साथ ही आरोपियों ने जांच और कार्रवाई से बचने के लिए संबंधित अभिलेखों को भी मौके से गायब कर दिया था।

अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री नंदी ने दोनों अधिकारी बीके मिश्रा और एनके मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने एवं एसआईटी जांच कराए जाने का आदेश जारी किया। मंत्री ने कहा कि कर्तव्यों के निर्वहन में किसी भी अधिकारी और कर्मचारी की मनमानी, अनुशासनहीनता एवं भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जो भी अधिकारी एवं कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version