इन लोगों ने मेरे क्षेत्र में वोट खरीदने शुरू कर दिए हैं… अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
Sharing Is Caring:

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन सियासी पारा हाई है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग चरम पर है. केजरीवाल गली-गली जाकर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने नया आरोप लगाया है. केजरीवाल ने कहा कि इन लोगों ने मेरे विधानसभा क्षेत्र में अभी से वोट खरीदने का काम शुरू कर दिया. खुलेआम 1000 रुपये प्रति वोट कैश दे रहे हैं.वोट काटने का केजरीवाल ने कोई पहला आरोप नहीं लगाया है. चुनाव प्रचार में जुटे आम आदमी पार्टी संयोजक लगातार इसका जिक्र कर रहे हैं. बीते दिन उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर आरोप लगाया था. केजरीवाल ने कहा था, आज जब हम महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने मुझे बताया कि किसी ने उनका वोट कटवा दिया.आप सभी अपना वोट चेक कर लें: केजरीवालकेजरीवाल ने कहा, हम उनका वोट फिर से बनवा देंगे लेकिन मैं दिल्ली की अपनी सभी माताओं बहनों से कहना चाहता हूं कि आप सभी अपना वोट चेक कर लें. हर महीने 2100 लेने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना जरूरी है. एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा था, बीजेपी ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया है. पूरे देश में दूसरी पार्टी के वोटर्स की वोट कटवाने का खेल चल रहा है. सरेआम लोकतंत्र की हत्या हो रही है.उधर, मंगलवार को केजरीवाल ने राजेंद्र नगर क्षेत्र में पांडव नगर डीडीए फ्लैट में चौबीस घंटे जल आपूर्ति की सुविधा शुरू की. उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जब हम दिल्ली में सत्ता में आए थे तब करीब 50-60 फीसदी पानी की आपूर्ति टैंकर से होती थी. टैंकर माफिया हुआ करते थे. ये कहते हुए मुझे खुशी हो रही है कि आज दिल्ली में 97 फीसदी पानी पाइपलाइन से पहुंचता है. राजेंद्र नगर में आज 24 घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति शुरू हो गई है. आने वाले समय में हम इसका विस्तार करेंगे.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *