लखनऊ, 23 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस एवं अयोध्या रोड कैम्पस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पाँच दिवसीय इण्टरनेशनल स्पोर्टस, आर्टस एण्ड म्यूजिक प्रतियोगिता (सैम-2024) का आज भव्य समापन हुआ। सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच देश-विदेश के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। जूनियर वर्ग की सैम क्विजर्स (क्विज) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार आनंदा कालेज, कोलंबो, श्रीलंका को मिला जबकि सीनियर वर्ग की सैम क्विजर्स (क्विज) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस ने जीता। इसी प्रकार सैम कुजीन कानसर (फायरलेस कुकिंग) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार हरिहरानंद स्कूल, हरिद्वार को, सैम ग्राफिटर्स (डूडल मेकिंग) का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस को, सैम मेलोडी मैस्ट्रो (वाद्य यंत्र) का प्रथम पुरस्कार आनंदा कालेज, कोलंबो को, सैम इको-विजुअलाइजर्स (चित्रकारी) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, उत्तराखंड को, सैम मेलिफ्लुअस मार्शल्स (मार्शल आर्ट) प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम को एवं सैम स्कल्पटर्स (3डी मॉडल मेकिंग) का प्रथम पुरस्कार डेलही पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, उत्तराखंड को मिला।पुरस्कार वितरण समारोह में बोलते हुए सैम-2024 की संयोजिका एवं इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री कोमल वलेचा ने प्रतिभागी छात्रों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्व नागरिक बनकर समाज की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। सैम-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री नूपुर डावरा ने विश्वास व्यक्त किया कि यह समारोह छात्रों की अर्न्तनिहित क्षमताओं को एक अन्तर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करने में सफल साबित हुआ है।