प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्य प्रदेश में सागर और बैतूल में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया। बैतूल में आयोजित रैली में पीएम ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला और कहा कि ये लोग प्रधानमंत्री की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं और ‘वन ईयर, वन पीएम’ का फॉर्मूला बना रहे हैं।
यानी हर साल एक नया पीएम। एक ऊपर बैठेगा और चार लोग कुर्सी की टांग पकड़कर बैठ जाएंगे।
रैली में पीएम मोदी ने कहा, ‘आपका आशीर्वाद मेरी बहुत बड़ी पूंजी है। जनता-जनार्दन, ईश्वर का रूप होती है और जब जनता-जनार्दन आशीर्वाद देती है, तो वह स्वयं ईश्वर का आशीर्वाद होता है। इन दिनों आशीर्वाद देने का एक ही तरीका है कि कमल का बटन दबाकर आप अपना आशीर्वाद मोदी तक पहुंचाइए। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया। आपके एक वोट ने विदेशों में भारत का डंका बजा दिया। आपके एक वोट ने सीमा पर से हमें आंख दिखाने वाले दुश्मन के होश ठिकाने लगा दिए। आपके एक वोट ने 500 साल के इंतजार के बाद रामलला को भव्य मंदिर में विराजमान कराया।’
इंडी गठबंधन वाले पीएम की कुर्सी का ऑक्शन करने में लगे
INDIA अलायंस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा, ‘इंडी गठबंधन वाले अपनी ढपली अपना राग अलाप रहे हैं। आपको ये सुनकर हंसी भी आएगी और डर भी लगेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर, वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं। यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम… बताओ भाई क्या होगा देश का। देश बचेगा क्या। आपका सपना बचेगा क्या, आपके बच्चों का भविष्य बचेगा क्या। ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं।’
दलितों, आदिवासियों व OBC से नफरत करती है कांग्रेस
मोदी ने आगे कहा, ‘कांग्रेस का खतरनाक hidden agenda अब खुलकर सामने आ चुका है। सेक्युलरिज्म के नाम पर वोट बैंक की राजनीति करने वाली कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की मूलभूत भावना की भी हत्या कर दी है। अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस पार्टी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों से कितनी नफरत करती है।’
कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध अंबेडकर ने किया
पीएम मोदी ने बताया, ‘आजादी के बाद कांग्रेस का सबसे बड़ा विरोध बाबा साहेब अंबेडकर ने किया था। बाबा साहेब दूर का देख सकते थे। कांग्रेस, देश को कैसे पतन की राह पर ले जा रही है, ये बाबा साहेब ने उस समय देख लिया था। ये बाबा साहब ही थे जिन्होंने धर्म के आधार पर आरक्षण दिए जाने का विरोध किया था। हमारे संविधान निर्माताओं ने मिलकर ये निर्णय किया था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दे सकते। ये हमारे संविधान की मूल भावना थी, लेकिन कांग्रेस के कारनामे संविधान की मूल भावना के भी खिलाफ हैं। कांग्रेस हमेशा बाबा साहेब के संविधान को मिटाने और SC/ST और OBC से आरक्षण को छीनने की कोशिश करती रही है। कांग्रेस इनसे आरक्षण छीनकर अपने खास वोट बैंक को देना चाहती है।’
ओबीसी समाज के लिए खतरे की घंटी
उन्होंने बताया, ‘जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनी थी, तब उन्होंने सबसे पहले आंध्र प्रदेश में धर्म आधारित आरक्षण की शुरुआत की थी। लेकिन तब कांग्रेस अपने मंसूबों में पूरी तरह कामयाब नहीं हो पाई थी। लेकिन कांग्रेस अब भी वह खेल खेलना चाहती है। कर्नाटक में ओबीसी को जो आरक्षण मिलता है, उस ओबीसी के कोटे से आरक्षण का हिस्सा छीनने के लिए, पिछले दरवाजे से चोरी करने के लिए कांग्रेस ने कर्नाटक में जितने मुसलमान हैं, सभी मुसलमानों को ओबीसी बना दिया और ओबीसी के लिए मिला हुआ आरक्षण उसको छीनने का पक्का षड़यंत्र पूरा कर लिया। कांग्रेस की ये हरकत पूरे देश के ओबीसी समाज के लिए खतरे की घंटी है।’
लोगों की सम्पत्ति जब्त कर लेगी कांग्रेस
आगे प्रधानमंत्री ने कहा, ‘अपने घोषणापत्र में भी कांग्रेस लगातार धर्म आधारित आरक्षण की बात करती है। तेलंगाना के कांग्रेस के मुख्यमंत्री ने अभी हाल ही में नाम लेकर कहा है कि वह मुसलमानों को आरक्षण दिलवा कर रहेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस अपने वोट बैंक को खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। अब कांग्रेस ने देश के लोगों की संपत्ति छीन कर उसे भी अपने वोट बैंक को मजबूत करने की तैयारी शुरू की है। अगर किसी के पास एक से ज्यादा गाड़ी, एक से ज्यादा मोटर साइकिल या एक से ज्यादा घर होगा तो कांग्रेस कहती है कि हम ऐसा कानून बनाएंगे कि आपके पास जो एक से अधिक है उसे कांग्रेस की सरकार छीन लेगी, जब्त कर लेगी।’