इंग्लैंड ने की पाकिस्तानी गेंदबाजों की इतनी कुटाई, मुल्तान में हो गई रिकॉर्ड्स की बारिश
Sharing Is Caring:

मुल्तान में जारी पहले टेस्ट मैच में रनों का अंबार लग गया है. पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 556 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 823 रन ठोक दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने 150 ओवर तक बैटिंग की और इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर कुटाई. शाहीन अफरीदी से लेकर नसीम शाह तक सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ गईं.

पाकिस्तानी गेंदबाज बेबस नजर आए. कप्तान शान मसूद ने 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, जिसमें से 6 गेंदबाजों ने 100 से ज्यादा रन दिए. सातवें गेंदबाज ने सिर्फ 2 ओवर फेंके थे. जो रूट और हैरी ब्रूक के प्रहार से मुल्तान में रिकॉर्ड्स की बारिश हो गई है. आइये जानते हैं इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने कौन-कौन से रिकॉर्ड बनाए.

मुल्तान में बने ये रिकॉर्ड्स

मुल्तान की पिच पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए कब्रगाह साबित हुई. इंग्लैंड ने पहली पारी में 823 रन ठोक दिए हैं. यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का चौथा और इंग्लैंड का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है. एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. उसने भारत के खिलाफ 1997 में 957 रन बनाए थे. इसके अलावा इंग्लैंड की टीम 1938 में 903 रन और 1930 में 849 रन बना चुकी है. इतना ही नहीं यह पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का अब तक का सर्वाधिक स्कोर भी है. इसके पहले साल 2022 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा 657 रन बनाए थे.

इंग्लैंड के विशाल स्कोर में जो रूट और हैरी ब्रूक की साझेदारी अहम योगदान रहा. दोनों ने मिलकर 454 रन की पार्टनरशिप की और 67 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा. दरअसल, ये इंग्लैंड के क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है. इसके पहले ये रिकॉर्ड पीटर मे और माइकल काउड्रे के नाम था. दोनों ने 1957 में चौथे विकेट के लिए 411 रन जोड़े थे. इसके अलावा यह पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी देश की सबसे बड़ी पार्टरनशिप भी है. 1958 में वेस्टइंडीज के कॉनराड हंट और गैरी सॉबर्स ने किंग्सटन में पाकिस्तान के खिलाफ 446 रन जोड़े थे.

टेस्ट में तीसरी बार हुआ ऐसा

इंग्लैंड की टीम रिकॉर्ड बनाने में यहीं तक नहीं रुकी. मुल्तान टेस्ट के दौरान सिर्फ तीसरी बार ऐसा हुआ जब इस फॉर्मेट में किसी टीम के दो बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 250 से ज्यादा रन ठोक दिए. ब्रूक ने 317 रन की पारी खेली, वहीं रूट ने 262 रन बनाए. इसके पहले ये कारनामा 2006 में श्रीलंका के माहले जयवर्धने (374 रन) और कुमार संगाकारा (287 रन) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था. इसके अलावा 1958 में कॉनराड हंट (260) और गैरी सॉबर्स (365 रन) ने भी पाकिस्तान के खिलाफ ही यही काम किया था. यानि 3 बार किए कारनामे में पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा दूसरी बार हो रहा है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *