आम आदमी पार्टी की दो सूची जारी, सभी 90 सीटों पर घोषित हुए उम्मीदवार
Sharing Is Caring:

आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की छठी और सातवीं सूची जारी कर दी है। पार्टी सभी 90 उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। पार्टी ने कालका से वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश गुर्जर, पंचकूला से प्रेम गर्ग को चुनावी मैदान में उतारा है।वहीं अंबाला सिटी से केतन शर्मा, मुलाना से गुरतेज सिंह, शाहाबाद से आशा पठानिया को उम्मीदवार बनाया गया है।पार्टी ने पिहोवा से गेहल सिंह संधू, गुहला से राकेश खानपुर, पानीपत सिटी से रीतू अरोड़ा, जींद से वजीर सिंह ढांडा को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं फतेहाबाद से कमल बिसला, ऐलनाबाद से मनीष अरोड़ा, नलवा से उमेश शर्मा, लोहारू से गीता श्योराण, बाढ़ड़ा से राकेश चंदवास, दादरी से पूर्व जीएम धनराज कुंडू, बवानी खेड़ा से धर्मबीर कुंगड़, कोसली से सीए हिम्मत यादव, फरीदाबाद एनआईटी से रवि डागर, बड़खल से ओपी वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है।जगाधरी से आदर्शपाल गुज्जर, नारनौंद से रणबीर सिंह लोहान और नूंह से राबिया किदवई को टिकट दिया गया है। पार्टी ने नारनौंद से उम्मीदवार बदल दिया है।
फतेहाबाद से आप उम्मीदवार
नाम – कमल बिसला
उम्र – 28 वर्ष
शिक्षा – पोस्ट ग्रेजुएट
राजनीतिक सफर – कमल बिसला छात्र राजनीति में आए। हिसार के डीएन कॉलेज में छात्र यूनियन के प्रधान रहे। करीब दो महीने पहले ही उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी।
टिकट मिलने का आधार
कमल बिसला काफी समय से भट्टू क्षेत्र में किसान व खेतीबाड़ी से जुड़े मामलों को प्रमुखता से उठा रहे थे। सेम की समस्या के समाधान के लिए भट्टू उप तहसील कार्यालय में कई दिनों तक धरना प्रदर्शन भी चला था, जिसका नेतृत्व कमल बिसला ने ही किया था। इसी के चलते टिकट मिली है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *