अपने 5 आतंकवादियों की मौत से बौखलाए पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ये जानकारी दी। बलों ने एक बयान में कहा कि जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से रात करीब 8 बजे शुरू हुई अकारण गोलीबारी का बीएसएफ जवाब दे रहा है।
बीएसएफ के पीआरओ ने बयान में कहा, “आज रात लगभग 8 बजे अरनिया क्षेत्र में बीएसएफ चौकियों पर पाक रेंजर्स द्वारा अकारण गोलीबारी शुरू कर दी गई, जिसका बीएसएफ जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दिया। गोलीबारी अभी भी जारी है।”
मिली जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में बीएसएफ के कुछ जवान घायल हो गए, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बीएसएफ ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलीबारी रात करीब आठ बजे शुरू की गई। बीएसएफ ने कहा, ‘‘गोलीबारी अब भी जारी है।’’ उसने कहा कि बीएसएफ के जवानों ने ‘अकारण गोलीबारी’ का उचित जवाब दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं।
पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी ऐसा समय में हुई है जब सुरक्षाबलों ने गुरुवार को 5 आतंकियों को मार गिराया और घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना के जवानों ने बृहस्पतिवार को घुसपैठ की एक कोशिश को नाकाम करते हुए पांच अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि माछिल सेक्टर में मुठभेड़ स्थल से एके श्रृंखला की पांच राइफल समेत बड़ी संख्या में हथियार और गोला बारूद तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, “कुपवाड़ा पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर, कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पुलिस और सेना ने एक संयुक्त अभियान शुरू कर घुसपैठ की कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया गया। इस त्वारित एवं समन्वित अभियान में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया।” उन्होंने कहा कि संयुक्त दल ने 25-26 अक्टूबर की दरमियानी रात में नियंत्रण रेखा के पास सरदारी नार इलाके में अभियान शुरू किया।