आंध्र प्रदेश में 2 ट्रेनों की जोरदार टक्कर, पटरी से उतरी बोगियां; 10 यात्री हुए घायल
Sharing Is Caring:

विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच रविवार को टक्कर हो गई। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुए इस हादसे में 3 कोच पटरी से उतर गए और 10 यात्री घायल हैं।

डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। राहत और बचाव व एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन को सूचना दे दी गई है। साथ ही एनडीआरएफ टीमों से भी मदद मांगी गई है। दुर्घटना राहत ट्रेनें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई ने दुर्घटना की कुछ तस्वीरें जारी की हैं। इनमें देखा जा सकता हैं कि मौके पर कई सारे लोग मौजूद हैं और कुछ डिब्बे पटरी से उतरे हुए हैं।

बीते शुक्रवार को पश्चिम रेलवे के वसई रोड स्टेशन यार्ड में खाली मालगाड़ी के 2 डब्बे पटरी से उतर गए थे, जिससे कुछ ट्रेनों की आवाजाही पर प्रभाव पड़ा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने कहा कि वसई रोड यार्ड पर शाम सवा 5 बजे खाली मालगाड़ी के दो डब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मालगाड़ी के डब्बों के पटरी से उतरने के कारण दिवा-वसई मार्ग पर कुछ ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई, लेकिन मुख्य पटरी पर आवाजाही सामान्य रही।

चेन्नई के पास ईएमयू के 3 डिब्बे पटरी से उतरे
इससे पहले, 24 अक्टूबर को चेन्नई में उपनगर आवडि के पास इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) ट्रेन के 3 खाली डिब्बे पटरी से उतर गए, जिसके चलते व्यस्त मार्ग पर कई रेलगाड़ियां देरी से चलीं। दक्षिण रेलवे की विज्ञप्ति में कहा गया सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर हुई इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ। पटरी से उतरे डिब्बों को हटा दिया गया और उपनगरीय लाइन को शाम 6.30 बजे बहाल कर दिया गया। घटना के बाद खाली ईएमयू रेक के मोटरमैन को निलंबित कर दिया गया। जांच के आदेश दे दिए गए थे। दक्षिण रेलवे ने कहा, ‘उपनगरीय ईएमयू ट्रेन की खाली रेक के आखिरी तीन डिब्बे सुबह 5.40 बजे आवडि ईएमयू कार शेड से मुख्य लाइन पर जाते समय आवडि रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गए।’

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *