असम में चल रहा है जंगल राज: कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन कुमार बोराह
Sharing Is Caring:

असम कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेन कुमार बोराह तथा राज्य के धुबरी से पार्टी के लोकसभा सदस्य रकीबुल हुसैन ने सोमवार को कहा कि उन पर अपराधी तत्वों ने हमला किया है, लेकिन असम सरकार उन्हें सुरक्षा नहीं दे रही है और ना ही हमलावरों को पकड़ पा रही है।

 बोराह तथा हुसैन ने रविवार को यहां कांग्रेस मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह आरोप लगाते हुए कहा कि वह राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।

 बोराह ने कहा, “असम के हालात आप बहुत खराब हो गए हैं। कुछ दिनों पहले मेरे ऊपर हमला हुआ था लेकिन अब तक कोई पकड़ा नहीं गया है। अब दो दिन पहले सांसद रकीबुल हुसैन पर हमला हुआ है। असम में जंगलराज चल रहा है। क्या इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौन सहमति है। असम की जनता ये जानना चाहती है।”

हुसैन ने कहा कि उन पर असम के नागांव जिले के रूपोहिहाट में गुरुवार को हमला हुआ। उनके निजी सुरक्षा अधिकारी पर अज्ञात लोगों ने हमला किया है, लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

प्रदेश कांग्रेस ने हमले में शामिल लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। पार्टी ने हिमंत विश्व शर्मा सरकार को विफल बताया और कहा कि असम में पिछले तीन साल में 1600 सरकारी स्कूल बंद हो चुके हैं, पूरे देश में सबसे ज्यादा शराब की दुकानें असम में हैं, राज्य सरकार हर महीने 2,000 करोड़ रुपए का कर्ज ले रही है लेकिन मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी इन पैसों को अपनी सुविधाओं पर खर्च कर रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version