असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कैबिनेट में किया बड़ा फेरबदल, जानें किसे मिला कौन विभाग
Sharing Is Caring:

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को मंत्रियों के विभागों में बड़ा फेरबदल करते हुए चार नए मंत्रियों मंत्रिमंडल में शामिल किया है और उन्हें नए विभाग सौंपे. सीएम सरमा खुद गृह, लोक निर्माण सड़क और चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग और लोक निर्माण भवन और राष्ट्रीय राजमार्ग संभालेंगे, जबकि कुछ विभाग अन्य मंत्रियों को सौंपे गए हैं.एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि सरमा के पास कार्मिक और किसी अन्य विभाग की भी जिम्मेदारी होगी, जो विभाग अन्य मंत्रियों को नहीं सौंपा गया है.नए मंत्रियों में कौशिक राय सार्वजनिक वितरण, खाद्य और उपभोक्ता मामले, नव निर्मित बराक घाटी विकास विभाग और खान और खनिज संभालेंगे.वहीं, प्रशांत फुकन को रोजगार और उद्यमिता विभाग के साथ बिजली और कौशल विभाग आवंटित किए गए हैं और वे चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग में मुख्यमंत्री सरमा की मदद करेंगे.कृष्णेंदु पॉल को मत्स्य पालन विभाग और पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग आवंटित किए गए हैं. वह लोक निर्माण सड़क विभाग में भी सीएम सरमा की सहायता करेंगे.

मुख्य सचिव रवि कोटा सोमवार को अधिसूचना जारी की. इसके अनुसार रूपेश गोवाला को आदिवासी कल्याण विभाग और श्रम कल्याण और चाय जनजाति विभाग दिए गए हैं, इसके अलावा वे गृह विभाग में सीएम सरकार की मदद करेंगे. भाजपा की सहयोगी एजीपी के अध्यक्ष अतुल बोरा को पशुपालन और पशु चिकित्सा विभाग की जगह आबकारी विभाग का प्रभार दिया गया.एजीपी के अन्य मंत्री केशव महंत को राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग के साथ-साथ सूचना प्रौद्योगिकी और विज्ञान, प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन विभाग का भी प्रभार दिया गया है.
जानें किस मंत्री को मिला कौन विभाग
अधिसूचना में कहा गया है कि यूपीपीएल के विधायक उरखाओ ग्वारा ब्रह्मा हथकरघा, कपड़ा और रेशम उत्पादन, मृदा संरक्षण और बोडोलैंड कल्याण विभाग संभालते रहेंगे. उनके विभागों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
सरमा के करीबी सहयोगी पीयूष हजारिका को संसदीय मामलों का विभाग हटा दिया गया है. वह सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जल संसाधन और सूचना, जनसंपर्क, मुद्रण एवं लेखन सामग्री संभालेंगे. अन्य मंत्री जयंत मल्ला बरुआ से कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता तथा पर्यटन छीन लिए गए, लेकिन उन्हें आवास एवं शहरी मामलों का विभाग दिया गया. हालांकि लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग उनके पास ही रहेंगे.असम भाजपा के पूर्व प्रमुख रंजीत कुमार कुमार दास को न्यायिक विभाग के साथ पर्यटन विभाग आवंटित किया गया. उनसे खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामलों का विभाग वापस ले लिया गया है. हालांकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा सामान्य प्रशासन विभाग उनके पास ही रहेगा.
वरिष्ठ मंत्री चंद्र मोहन पटवारी को संसदीय मामले की नई जिम्मेदारी दी गई है. ईस्ट पॉलिसी अफेयर्स तथा पर्यावरण एवं वन विभाग उनके पास ही रहेगा, लेकिन अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अब उनके पास नहीं रहेगा. अशोक सिंघल को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग दिया गया है. सिंचाई विभाग उनके पास रहेगा, लेकिन आवास एवं शहरी मामलों का विभाग उनसे वापस ले लिया गया है.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version