विश्व हिंदू परिषद ने जिस तरह से 1991 में राममंदिर आंदोलन के दौरान गांव-गांव में मुहिम चलाई थी, उसी तरह अब राममंदिर के शुभारंभ से पहले माहौल बनाया जाएगा। विश्व हिंदू परिषद ने जनवरी में प्रस्तावित रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में लोगों को जोड़ने के लिए 30 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच शौर्य यात्रा चलाएगी।