अयोध्या के विकास को मॉडल बनाने की चाहत पहली ही बारिश में बह गई है। राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही बनकर तैयार हुआ रामपथ पहली ही बारिश में कई जगह धंस गया।
सआदतगंज से लेकर नयाघाट लता चौक तक करीब 13 कि.मी. लम्बे रामपथ पर गहरी सीवर लाइन डलवाने वाले जल निगम नगर इकाई की कलई भी खोल दी। बारिश के कारण रामपथ पर एक दर्जन से अधिक स्थानों पर सड़क पर बने बड़े चैम्बरों वाली सड़कें धंसने से कई घंटे यातायात प्रभावित हुआ। हालांकि सुबह बारिश रुकने के बाद लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन में पत्थर की गिट्टियां डलवाकर सभी गड्ढों को पटवा दिया। लेकिन सड़क धंसने के कारण एक कार रिकाबगंज चौराहा पर गड्ढे में फंस गई, जिसे धक्का लगवाकर गड्ढे से बाहर निकाला गया।वहीं, इसे लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा कि अयोध्या में भाजपा ने राम मंदिर से लेकर वहां के विकास कार्यों में खूब भ्रष्टाचार किया है! जिसकी पोल अब परत दर परत खुलनी शुरु हो गई हैं! क्या कोई रामभक्त राम के नाम पर लूट कर सकता है?
शनिवार की देर रात शुरू हुई मूसलाधार बारिश से रामपथ पर दर्जन भर से अधिक जगह सड़क धंस गई। यह सड़क वहीं धंसी जहां पर जल निगम की ओर से गहरी सीवर लाइन के मेनहोन बनाये गए थे। रविवार को सुबह हिन्दुस्तान की पड़ताल के दौरान देखा गया कि बारिश से रिकाबगंज स्थित मुकुट कंपलेक्स के सामने नवनिर्मित रामपथ की सड़क धंसी थी। इसके अलावा चौक- रिकाबगंज की सड़क, रिकाबगंज क्षेत्र के बलरामपुर हाउस के सामने नवनिर्मित रामपथ पर सड़क धंस गई। राठ हवेली इमामबाड़ा रोड पर हाल ही में सीवर लाइन डाली गई है।
यहां पहली ही बारिश में पूरी सड़क धंस गई है। सड़क के धंसने के बाद आनन फानन में जल निगम नागर इकाई के अधिकारियों द्वारा धंसी सड़क पर मिट्टी, बालू और गिट्टी डालकर पाटने का काम शुरू कराया गया। रिकाबगंज सिविल लाइन चौराहा से लेकर रिकाबगंज चौराहा तक करीब आठ स्थानों पर सड़क धंसने की घटना हुई। यह सड़क रामपथ पर बने ड्रेनेज से लीकेज होने के कारण गहरी सीवर लाइन के मेनहोल के पास धसी है।
जल निगम नगर इकाई के अधिशासी अभियंता आनंद कुमार दुबे ने बताया कि सिविल लाइन पीएनबी से रिकाबगंज मार्ग पर छह जगह सड़क धंसी है। उन्होंने बताया कि छह स्थानों पर ज्वाइंट के पास मेनहोल पर स्टाक वाटर ड्रेन से पानी रिसने के कारण गड्ढो होने की आशंका जतायी जा रही है। फिलहाल इन्हें पाट दिया गया है। राठहवेली में अभी सीवर पाइप लाइन पड़ी है। वहीं पर अण्डरग्राउंड पेयजल पाइप लीकेज होने सड़क धंस गई है। वहां कार्य कराया जा रहा है। वहीं लोक निर्माण विभाग खण्ड तीन के अधिशासी अभियंता ध्रुव जायसवाल ने बताया कि रामपथ पर जल निगम ने जो मेनहोन वाले स्थलों पर ही सड़क में गड्ढे हुए हैं, जिन्हें जल निगम सही करवा रहा है।