अब तक तो डरे हुए थे, अब हिले हुए भी हैं. आखिर अखिलेश यादव ने किस पर कसा ये तंज
Sharing Is Caring:

उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो गई हैं. राज्य की 9 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटिंग से पहले राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने सियासी समीकरण सेट करने में लगी हुई हैं.

इस बीच अखिलेश यादव ने इशारों ही इशारों में विरोधियों पर निशाना साधा है. उपचुनाव में एक तरफ एनडीए है तो दूसरी ओर विपक्षी इंडिया गठबंधन है.

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिसमें कविता के जरिए बिना किसी दल या नेता का नाम लिए तंज कसा है. कहा जा रहा है कि अखिलेश की ओर से यह तंज सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी पर किया गया है. पूर्व सीएम ने कहा है कि अब तक तो डरे हुए थे, अब हिले हुए भी हैं. पूर्व सीएम की ओर से यह ट्वीट सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलीगढ़ के खैर और मैनपुरी के करहल दौरे के ठीक बाद आया है.
इससे पहले नोटबंदी को लेकर बोला था हमला
इस पोस्ट से ठीक पहले अखिलेश यादव ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने कहा था कि नोटबंदी की लाइन में जन्मा खजांची 8 साल का हो गया है और नोटबंदी की नाकामयाबी का इतिहास भी इतने ही साल पुराना हो गया है. नोटबंदी दुनिया के आर्थिक इतिहास की सबसे भ्रष्ट घटना है. यह बीजेपी के भ्रष्टाचार का महासागर साबित हुई. उस समय जितने भी दिखावटी लक्ष्य रखे गए थे, उनमें से एक भी पूरा नहीं हुआ.
अखिलेश ने नोटबंदी को स्लो प्वाइजन बताया
यूपी के पूर्व सीएम ने कहा कि नोटबंदी का असर स्लो प्वाइजन जैसा हुआ. पिछले 8 साल में इसने किसान, मजदूर, मध्य वर्ग, नौकरीपेशा, पेशेवर और छोटे दुकानदार सभी को अपना शिकार बनाया. ऐसी स्थिति बीजेपी के वोट बंदी के कारण बनी हुई है. नोटबंदी ने मंदी लाकर बहुत सारे कारखानों पर लगाया है. अब यही बीजेपी की सत्ता की तालेबंदी करेगी.
खैर और करहल की रैली में योगी ने विपक्ष पर बोला था हमला
चुनाव प्रचार के लिए अलीगढ़ के खैर और मैनपुरी के करहल में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला. सीएम ने कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी आपकी भावना के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता के साथ भी खिलवाड़ कर रहे हैं.
‘संदेश साफ है- एक रहेंगे-नेक रहेंगे’
सीएम ने आगे कहा कि कश्मीर को एक बार फिर से मजहबी उन्माद के कोढ़ में बदलने का कुत्सित प्रयास हो रहा है. वहां के विधानसभा में अनुच्छेद 370 की फिर से वापसी के लिए प्रस्ताव पास कराया जाता है. करहल में सीएम ने कहा कि यहां की जनता का संदेश साफ है, बटेंगे नहीं, एक रहेंगे-नेक रहेंगे, एक रहेंगे सेफ रहेंगे. कांग्रेस हमारी गुरु परंपरा को भी कलंकित करने का कार्य करती है. इन्होंने साल 1984 में निर्ममता के साथ सिख बंधुओं के साथ बर्बर अत्याचार किया था.
यूपी की इन 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं उसमें प्रयागराज की फूलपुर, मिर्जापुर की मझवां, अलीगढ़ की खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इस सभी सीटों पर पहले 13 नवंबर को वोट पड़ने वाले थे, लेकिन त्योहार की वजह से चुनाव आयोग ने तारीख आगे बढ़ा दी है. अब इन सीटों पर 20 नवंबर को चुनाव होंगे जबकि नतीजे 23 नवंबर को सामने आएंगे.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version