अन्तर्राष्ट्रीय क्वालिटी सर्किल सम्मेलन का सी.एम.एस. में भव्य उद्घाटन
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 4 दिसम्बर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय ‘अन्तर्राष्ट्रीय स्टूडेन्ट क्वालिटी सर्किल सम्मेलन (आई.सी.एस.क्यू.सी.-2024)’ का भव्य उद्घाटन आज सायं सी.एम.एस. कानपुर रोड परिसर में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डा. जोसेफ इमैनुएल, चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी, सी.आई.एस.सी.ई., नई दिल्ली, ने दीप प्रज्वलित कर इस अनूठे सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन किया जबकि 13 देशों से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों एवं प्रतिभागी छात्र टीमों की उपस्थित ने लघु विश्व का अनूठा दृश्य प्रस्तुत किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि डा. जोसेफ इमैनुएल, चीफ एक्जीक्यूटिव एवं सेक्रेटरी, सी.आई.एस.सी.ई., नई दिल्ली, ने कहा कि जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में क्वालिटी की जरूरत है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे क्वालिटी विशेषज्ञों व छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में हमे ऐसे क्वालिटी पर्सन की जरूरत है, जिनमें चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करने की क्षमता हो और ‘शिक्षा में उत्कृष्टता की विचारधारा को समाहित करके ही यह आवश्यकता पूरी की जा सकती है। इससे पहले, सी.एम.एस.. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में विभिन्न देशों से पधारे प्रतिभागी छात्रों, टीम लीडरों व क्वालिटी विशेषज्ञों ने इस ऐतिहासिक सम्मेलन पर दिल खोलकर पत्रकारों से चर्चा की। क्वालिटी विशेषज्ञों का कहना था कि पूरे विश्व में क्वालिटी की भावना का प्रचार-प्रसार किया जाना चाहिए।आई.सी.एस.क्यू.सी.-2024 की संयोजिका एवं सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में ख्याति प्राप्त क्वालिटी विशेषज्ञ अपने ओजस्वी विचारों से सम्मेलन की गरिमा को बढ़ायेंगे। विदित हो कि आई.सी.एस.क्यू.सी.-2024 का आयोजन 4 से 7 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया जा रहा है, जिसमें विश्व के 13 देशों अमेरिका, इंग्लैण्ड, आस्ट्रेलिया, थाईलैण्ड, मलेशिया, श्रीलंका, टर्की, कतर, आयरलैण्ड, बांग्लादेश, नेपाल, मॉरीशस एवं भारत के विभिन्न प्रान्तों की छात्र टीमें एवं क्वालिटी विशेषज्ञ प्रतिभाग कर रहे हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version