अन्तर्राष्ट्रीयइतिहासएवंनागरिकशास्त्रमहोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ कातीसरादिन
Sharing Is Caring:

लखनऊ, 7 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, महानगर कैम्पस द्वारा सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किये जा रहे चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय इतिहास एवं नागरिक शास्त्र महोत्सव ‘रिफलेक्शन-2023’ के तीसरे दिन आज श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व देश के कोने-कोने से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपने ज्ञान-विज्ञान का बेहतरीन प्रदर्शन करने के साथ ही मित्रता, सौहार्द व आपसी भाईचारा का संदेश भी प्रवाहित किया। ‘रिफलेक्शन-2023’ के अन्तर्गत प्रतिभागी छात्रों ने आज वाद-विवाद, मॉडल डिस्प्ले एवं लीगल विजन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से विश्व समाज को विश्व एकता व विश्व शान्ति की राह दिखाकर अपनी सार्थकता सिद्ध कर दी। प्रतियोगिता में छात्रों ने विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश देते हुए ऐसे शानदार मॉडल बनाये कि दर्शकों ने दांतो तले उंगली दबा ली। इन माडलों के माध्यम से छात्रों ने देश विविधता एवं सांस्कृतिक व सामाजिक पहलू से दर्शकों को अवगत कराया।

            ‘रिफलेक्शन-2023’ के तीसरे दिन प्रतियोगिताओं का दौर एनविजन (वाद-विवाद) प्रतियोगिता से हुआ। सीनियर वर्ग की यह प्रतियोगिता ‘देअर इज नो जस्टिफिकेशन फॉर द वार ऑन टेरर’ विषय पर आयोजित हुई, जिसके फाइनल राउण्ड में 20 छात्रों ने विषय के पक्ष व विपक्ष में अपने विचार रखे। प्रातःकालीन सत्र में ही सीनियर वर्ग की स्कल्पिटंग आइडियाज (माडल डिस्प्ले) प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्र टीमों ने ‘माई विजन फॉर ए बेटर वर्ल्ड’ विषय पर अपनी रचनाधर्मिता एवं कलात्मक प्रतिभा का जोरदार प्रदर्शन किया।          अपरान्हः सत्र में आयोजित लीगल विजन प्रतियोगिता सभी के आकर्षण का केन्द्र रही, जिसने स्टेट पर न्यायालय की कार्यवाही का सजीव चित्रण दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया। प्रतियोगिताओं के अलावा आज सायंकालीन सत्र में देश-विदेश से पधारे छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान रात्रिभोज एवं साँस्कृतिक संध्या का विशेष आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version