अगले 5 साल तक चेयरमैन बने रहेंगे मुकेश अंबानी, नहीं लेंगे सैलरी
Sharing Is Caring:

मुकेश अंबानी अगले पांच वर्षों तक चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। रिलायंस की वार्षिक आमसभा में कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने इसकी जानकारी दी।

बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया था कि इस दौरान अंबानी सैलरी भी नहीं लेंगे। इसके साथ ही अंबानी परिवार की अगली पीढ़ी ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल यानी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल कर लिया गया है। वहीं, नीता अंबानी निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इस फैसले पर रिलायंस के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने मुहर लगा दी है।

15 करोड़ रुपये थी सैलरी
वित्त वर्ष 2008-09 से वित्त वर्ष 2019-20 तक मुकेश अंबानी का सालाना सैलरी पैकेज 15 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2020-21 के बाद से उन्होंने कोविड-19 महामारी के कारण अपना सैलरी पैकेज छोड़ने का विकल्प चुना। वित्त वर्ष 2020-21 से लगातार तीन वर्षों तक उन्हें कोई सैलरी और लाभ-आधारित कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है। अब अप्रैल 2029 की अवधि तक मुकेश अंबानी को किसी तरह के वेतन या लाभ-आधारित कमीशन का भुगतान नहीं किया जाएगा।

एजीएम में मुकेश अंबानी ने क्या कहा
बोर्ड में हुए फेरबदल पर मुकेश अंबानी ने कहा, “बोर्ड की बैठक में ईशा अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के निदेशक मंडल में शामिल करने की सिफारिश की गई। मैं गर्व से कह सकता हूं कि उन्होंने समर्पण, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धियां हासिल की हैं। अन्य निदेशकों के साथ मिलकर, वे रिलायंस समूह को नेतृत्व देने और हमारे सभी व्यवसायों का मार्गदर्शन करने के लिए एक टीम के रूप में काम करेंगे।“ उधर, नीता अंबानी ने रिलायंस के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। वह रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष बनी रहेंगी और इस भूमिका में वह बोर्ड में स्थायी आमंत्रित सदस्य के रूप में सभी बोर्ड बैठकों में भाग लेंगी।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *