अखिलेश यादव ने अब बागपत से बदला सपा प्रत्याशी, मनोज चौधरी की जगह अमरपाल को दिया टिकट
Sharing Is Caring:

समाजवादी पार्टी में टिकट बदलाव का दौर जारी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को बागपत का उम्मीदवार बदल दिया। पहले यहां से मनोज चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया था, अब उनके स्थान पर पूर्व विधायक अमरपाल शर्मा को टिकट दिया गया है।

बताया जा रहा है कि सपा मुखिया ने पहले जहां भी कमजोर उम्मीदवार उतार दिए थे उन्हें धीरे-धीरे बदला जाएगा। अब तक करीब 10 सीटों के उम्मीदवार बदले जा चुके हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि अभी कुछ और सीटों के उम्मीदवारों को बदला जाएगा। अखिलेश ने जिला कमेटियों से इसके बारे में रिपोर्ट मांगी है। बागपत सीट एनडीए में जयंत की पार्टी रालोद के हिस्से में आई है। यहां से रालोद ने राजकुमार सांगवान को उतारा है। बसपा की तरफ से प्रवीण बंसल मैदान में हैं।

इससे पहले सपा ने मेरठ से प्रत्याशी बदला था। वहां से एडवोकेट भानु प्रताप की जगह अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है। हालांकि वहां भी एक बार फिर प्रत्याशी बदलने की चर्चा है। मेरठ और बागपत में कल नामांकन का अंतिम दिन है। सपा ने पहले जाट बिरादरी से अपने पुराने कार्यकर्ता मनोज चौधरी को प्रत्याशी बनाया था। इसके बाद अमरपाल शर्मा ने भी दावेदारी कर दी तो जातीय समीकरण और ब्राह्मण वोटर्स को देखते हुए अखिलेश यादव ने अमरपाल को तैयारी करने की बात कहते हुए भेज दिया था।

पिछले दो दिन से सिम्बल लेने को लेकर खींचतान चल रही थी और मनोज व अमरपाल शर्मा दोनों ने लखनऊ में डेरा डाले हुए थे। अब नामांकन का केवल एक दिन बाकी रहने से पहले अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की गई। उन्होंने बताया कि उनको प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है। वो सिंबल लेकर आते ही नामांकन करेंगे।

उधर, बदायूं में अभी तक स्थिति साफ नहीं हो सकी है। मंगलवार को शिवपाल यादव ने अपनी जगह बेटे आदित्य यादव को चुनाव लड़ाने की बात कही थी। साथ ही यह भी कहा था कि इसका फैसला पार्टी नेतृत्व को करना है। आदित्य ने गुरुवार को कहा कि वह पिता के प्रचार में लगे हैं। जो भी आदेश पार्टी नेतृत्व से मिलेगा उसका पालन किया जाएगा।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version