हमारा रोल बदला है, दिशा, गति और तालमेल वही रहेगा… शपथ लेने के बाद शिंदे-पवार पर बोले फडणवीस
Sharing Is Caring:

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद महायुति गठबंधन पर कहा कि हमारा रोल बदला है, लेकिन हमाारी दिशा, गति और तालमेल पहले की तरह ही रहेगा. इससे पहले फडणवीस शपथ लेने के बाद सचिवालय पहुंचे और वहां कैबिनेट मीटिंग की. इसके बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया.देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि एक नाथ शिंदे की लीडरशिप हमने बीते ढाई साल बहुत विकास कार्य किए गए हैं. इसकी गति रुकेगी नहीं. उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ है. जो हमें समय-समय हमारी भूलों को याद दिलाता है, ऐसा करते रहें. महाराष्ट्र इसी गति से आगे बढ़ता रहेगा और प्रगति की ओर जाएगा. एक नाथ शिंदे, अजित पवार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा रोल भले ही बदला है, लेकिन दिशा गति और तालमेल वैसा ही है.
हम घोषणा पत्र के वादे पूरे करेंगे
सीएम फडणवीस ने कहा कि हमने अलग-अलग योजनाएं शुरू की हैं, इन सभी को आगे बढ़ाना होगा. हमने जो मेनिफेस्टो में वादा किया है, उसे पूरा करने के लिए हर कदम उठाया जाएगा. पहली कैबिनेट की बैठक में भी मैंने येही कहा कि हमें अपने कामों को गति देनी होगी.
पहले वन-डे था अब टी-20
कैबिनेट बैठक के बाद सीएम फडणवीस ने कहा कि जब एक नाथ शिंदे मेरे साथ थे तब 50-50 ओवर वाला वनडे मैच था. अजित दादा के आने के बाद वो 20-20 ओवर वाला मैच हो गया. हमने जनता से जो वादा किया है उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा.
कैबिनेट ने ये लिया पहला निर्णय
शपथ ग्रहण करने के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस सीधे सचिवालय पहुंचे और वहां लगी महाराष्ट्र की महान विभूतियों की तस्वीरों के आगे सिर झुकाकर उन्हें नमन किया. इसके बाद फडणवीस ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. इसमें अधिकारियों को महाराष्ट्र के विकास के लिए लगातार काम करने के निर्देश दिए गए. कैबिनेट में पहला फैसला एक मरीज के लिए लिया गया जिसका बौन मेरो ट्रांसप्लांट होना है. फडणवीस ने सीएम निधि से उसके इलाज के लिए 5 लाख रुपये की मंजूरी दी.
हमारे यहां गोवंश की हत्या पर कानून
फडणवीस ने असम में बीफ बैन पर कहा कि हमारे यहां गोवंश की हत्या नही की जा सकती. पिछली सरकार में हम कानून लाए थे. इस बार भी हम उस पर काम कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपके मन में सीएम पद की शपथ लेते वक्त क्या भावना थी, तो उन्होंने कहा कि साईं बाबा ने हमें एक मत्र दिया है, श्रद्धा और सबुरी. मैं भी वही सोच रहा था.

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version