लखनऊ, 30 मई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के विभिन्न कैम्पसों द्वारा आयोजित किये जा रहे समर कैम्प जहाँ एक ओर छात्रों की नैसर्गिक बहुमुखी प्रतिभा को निखारने व संवारने में अहम भूमिका निभा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास हेतु सी.एम.एस. की प्रतिबद्धता को भी दर्शाते हैं। इसी कड़ी में सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस का समर कैम्प छात्रों के लिए एक जीवंत और समृद्ध अनुभव साबित हो रहा है, जहाँ छात्र योग, ताईक्वाण्डो, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, सेल्फ-डिफेन्स, स्केटिंग, वेस्टन डान्स एवं गायन आदि विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा को निखारने व सँवारने में संलग्न नजर आये। यह निःशुल्क समर कैम्प छात्रों में आपसी सद्भाव, सौहार्द व एकता के विचारों को बढ़ावा देने का अवसर भी है, जहाँ छात्र अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न विधाओं में पारंगत होने के साथ ही यादगार अवसरों को संजो रहे हैं।
सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस का समर कैम्प छात्रों के लिए एक यादगार अवसर है, जो स्कूली कक्षाओं की सीमा से परे रूचिपूर्ण तौर तरीकों से छात्रों के सर्वांगीण विकास कर रहा है। इस समर कैम्प में छात्र प्रातः 5.30 बजे से से ही समर्पित शिक्षकों के मार्गदर्शन में पूरी ऊर्जा व उत्साह के साथ दिन की शुरूआत करते हैं और अपनी रूचि के क्षेत्र में नई-नई चीजे सीखते हैं। जहाँ एक ओर, स्केटिंग, ताइक्वाण्डो एवं योगा में छात्र फिजिकल फिटनेस व तकनीकी दक्षता का निखार रहे थे तो वहीं दूसरी ओर गीत-संगीत एवं वाद्य यंत्रों को सीखने के लिए भी बच्चों में अभूतपूर्व उत्साह सहज ही दिखाई दे रहा था। सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर द्वितीय कैम्पस की हेड मिस्ट्रेस सुश्री गगनप्रीत सेठी ने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस समर कैम्प में छात्रों ने जो ज्ञान व कौशल अर्जित किये हैं, वे निःसंदेह छात्रों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर सिद्ध होंगे।