लखनऊ, 5 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस के कैम्ब्रिज इण्टरनेशनल सेक्शन द्वारा पूल पार्टी का आयोजन विद्यालय के तरणताल में किया गया। अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के उपरान्त इस पूल पार्टी से छात्रों को एक खुशनुमा माहौल में तरोताजा होने का अवसर मिला, साथ ही सौहार्द व एकजुटता की भावना को बढ़ाने का अभूतपूर्व अवसर साबित हुआ। इस अनूठे आयोजन में कक्षा-1 से लेकर कक्षा-9 तक के छात्रों ने बड़े ही आनंददायक वातावरण में अपनी दोस्ती को मज़बूत किया और ढेरों यादगार लम्हें संजोए। स्विमिंग पूल में छात्रों को हँसते-खिलखिलाते व इठलाते हुए देखना सभी के लिए बड़े ही आनन्द व उल्लास का अवसर साबित हुआ। यह पूल पार्टी अद्धवार्षिक परीक्षाओं के उपरान्त छात्रों को एक मजेदार ब्रेक देने के लिए खासतौर से आयोजित की गई, जिससे उन्हें दिनभर मस्ती करने और तरोताजा होने का अनूठा अवसर मिला, साथ ही नई ऊर्जा व रचनात्मकता के साथ आगे की पढ़ाई में जुटने का हौसला भी मिला। इस अवसर पर यह सुनिश्चित किया गया कि छात्र ऊर्जावान और हाइड्रेटेड रहें तथापि ताजे फलों व मॉकटेल के साथ पानी में विभिन्न प्रकार के खेलों व शैक्षिक गतिविधियों में छात्रों का उत्साह देखने लायक था।इस अवसर पर सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या सुश्री निशा पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार की गतिविध छात्रों के दैनन्दिंन जीवन में नया उत्साह जगाते हैं और उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह पूल पार्टी छात्रों की फिजिकल फिटनेस को निखारने के साथ ही उनकी रचनात्मकता को बढ़ावा देने में सफल साबित हुई है।