लखनऊ, 31 अक्टूबर। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अयोध्या रोड कैम्पस के प्राइमरी सेक्शन के 25 मेधावी छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित अन्तर-विद्यालयी ब्रेनोब्रेन वन्डरकिड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह प्रतियोगिता शैक्षिक संस्था ब्रेनोब्रेन किड्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित हुई। गोल्ड मेडल अर्जित करने वाले इन मेधावी छात्रों में विजय लक्ष्मी, अनिका शुक्ला, सिदिका, वैदिक अग्रवाल, ईश्नवी सिंह, शिवन्या यदुवंशी, राहुल वर्मा, आराध्या पाण्डेय, शिखर सम्राट, काशवी चौहान, आदित्य प्रियंका सिंह, शांभवी सिंह, अर्णव प्रताप शाही, आव्या पवन वर्मा, अथर्व सिंह, रूद्र सिंह, मो. अदनान सिंह, विहान, शिवांश गुप्ता, समर्थ, विनायक कुशवाहा, सारांश शुक्ला, गंगा वर्मा, प्रत्यूष सिन्हा एवं विहान बंसल शामिल हैं। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इन सभी मेधावी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस प्रतियोगिता में देश भर के अनेक प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें सी.एम.एस. अयोध्या रोड कैम्पस के इन प्रतिभाशाली छात्रों ने मेन्टल मैथ्स, लॉजिकल एबिलिटी, जनरल नॉलेज एवं स्पीड टाइपिंग में अपनी दक्षता का प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल अर्जित किया। प्रतियोगिता के आयोजकों ने इन प्रतिभाशाली छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। सी.एम.एस. अपने छात्रों को देश-विदेश में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग हेतु लगातार प्रोत्साहित करता रहता है। यही कारण है कि सी.एम.एस. छात्र सदैव ही विभिन्न रचनात्मक एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं में अपनी बहुमुखी प्रतिभा की छाप छोड़कर विद्यालय का गौरव बढ़ा रहे हैं।