साल 2024 में विराट कोहली के निशाने पर होंगे ये 5 धांसू रिकॉर्ड, सचिन तेंदुलकर के तीन और कीर्तिमान खतरे में
Sharing Is Caring:

भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के लिए 2023 काफी यादगार रहा। उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े। वह पिछले साल दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले प्लेयर रहे। उन्होंने 35 मैचों में आठ शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 2048 रन बनाए।

उन्होंने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर सर्वाधिक 50 वनडे सेंचुरी का रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह वनडे वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे। हालांकि, कोहली को फाइनल में हार का दर्द भी झेलना पड़ा। कोहली के निशाने पर साल 2024 में भी अनेक रिकॉर्ड रिकॉर्ड होंगे। चलिए, आपको उन 5 धांसू रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो कोहली नए साल में ध्वस्त कर सकते हैं।

1 – कोहली वनडे में सबसे तेज 14000 रन कंप्लीट करने की दहलीज पर हैं। उन्हें ऐसा करने के लिए 152 रन की जरूरत है। उन्होंने 292 मैचों में 13848 रन जुटाए हैं। फिलहाल, यह रिकॉर्ड सचिन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 350 मैचों में उपलब्धि हासिल की थी।

2 – कोहली को इंग्लैंड के खिलाफ सभी फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन स्कोर करने वाले खिलाड़ी बनने के लिए 21 रन की दरकार है। कोहली इंग्लैंड के विरुद्ध 4000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 30 रन दूर हैं। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच जनवरी से मार्च तक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है।

3 – विराट कोहली को टी20 क्रिकेट में 12000 रन बनाने वाला पहले भारतीय बनने के लिए केवल 35 रन चाहिए। वह टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। उनसे आगे वेस्टइंडीज के क्रिस गेल, पाकिस्तान के शोएब मलिक और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड हैं।

4 – कोहली को घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने वाला बल्लेबाज बनने के लिए 5 सेंचुरी की जरूरत है। यह रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के खाते में है। उन्होंने 24 साल के करियर में घरेलू मैदान पर 42 शतक जमाए।

5- कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वाधिक इंटरनेशनल सेंचुरी ठोकने वाला भारतीय प्लेयर बनने की कगार पर हैं। उन्हें यह कारनामा अंजाम देने के लिए एक शतक की दरकार है। कोहली और सचिन 9-9 शतक के साथ बराबरी पर हैं।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *