सामाजिक, आर्थिक और शैक्ष‍णिक न्‍याय दिलाने वाला बजट-आनंदीबेन पटेल
Sharing Is Caring:

यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंगलवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के 140 करोड़ लोगों को सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक न्याय दिलाने वाला है।आम बजट को अमृत काल के लिहाज से बेहद अहम बताते हुए उन्होंने कहा कि बजट में किसान, गरीब, युवा तथा महिला सभी के लिए कुछ न कुछ है। इसलिए मैं कह सकती हूं कि आज पेश किया गया बजट देश को आर्थिक और सामाजिक न्याय देने वाला है, जिसमें मध्यम वर्ग को न्याय, औद्योगीकरण को बढ़ावा, बेरोजगारों को रोजगार तथा गरीब आदिवासी और अल्पसंख्यकों को न्याय देने की व्यवस्था है।राज्यपाल ने कहा कि बजट में कृषि और सामाजिक क्षेत्र का विशेष ध्यान रखने तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास और युवाओं के कौशल विकास पर बल देने से अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि बजट में नौ प्राथमिकताएं निर्धारित की गयी हैं, जिसमें खेती में उत्पादकता, रोजगार और क्षमता विकास, समग्र मानव संसाधन विकास, सामाजिक न्याय, विनिर्माण एवं सेवाएं, शहरी विकास, ऊर्जा सुरक्षा, नवाचार, शोध और विकास तथा अगली पीढ़ी के सुधार के लिए अनेक कारकों का प्राथमिकता दिया जाना शामिल है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को 05 साल के लिए बढ़ाये जाने से 80 लाख से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रूपये का प्रावधान किया गया है।

Sharing Is Caring:

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version