साइबर ठगों ने सत्ताधारी पार्टी भाजपा के विधायक को ही चूना लगा दिया है। खुद को बैंक अधिकारी बताकर बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी से उनके क्रेडिट कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर ली।इसके बाद उनके खाते से 2.65 लाख रुपये उड़ा दिए गए। रुपए किसी अन्य खाते में ट्रांसफर किए गए हैं। सदर विधायक के अनुसार बिना ओटीपी आए ही ठगी की घटना को अंजाम दिया गया। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जैसे-जैसे चीजें डिजिटल हो रही हैं, वैसे-वैसे साइबर ठगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आम लोगों से लेकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारी और राजनेता भी साइबर ठगों के जाल में फंस रहे हैं। साइबर क्राइम पुलिस थाने में एसएसपी के आदेश पर गंगानगर कॉलोनी निवासी विधायक प्रदीप चौधरी ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया है कि 5 अगस्त को उनके मोबाइल पर एक कॉल आई।कॉलकर्ता ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और उनके अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी ले ली। इसके बाद सदर विधायक के बैंक खाते से बिना किसी ओटीपी के तीन बार में 2,65,824 रुपये अन्य किसी खाते में ट्रांसफर हो गए। उन्हें तत्काल ही धोखाधड़ी का पता चल सका, जिस पर उनके द्वारा संबंधित बैंक के कस्टमर केयर पर भी शिकायत दर्ज करा दी गई।सदर विधायक की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस थाने में अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करी है। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच में साइबर टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों का पता लगा लिया जाएगा।